Desk :देश की सुप्रीम कोर्ट को दो नये जज मिले हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों की नियुक्ति की मंजूरी दे दी है.जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह और जस्टिस आर. महादेवन को सुप्रीम कोर्ट के जजों के रूप में प्रमोट किया गया है।
इस नियुक्ति को लेकर केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया X ट्वीट करके दी है.है.जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह और जस्टिस आर. महादेवन के शपथ लेते ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 हो जाएगी, जो अदालत में जजों की स्वीकृत अधिकतम संख्या है।
जम्मू-कश्मीर के चीफ जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त होने वाले पहले जज बन गए हैं।वहीं जस्टिस महादेवन वर्तमान में मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस हैं। इन दोनों को प्रमोट करके सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया है.