Delhi - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज का दिन काफी अहम है. दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीबीआई की गिरफ्तारी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुलाने वाला है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. आज के सुप्रीम कोर्ट का फैसला अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए भविष्य की रूपरेखा तय कर सकता है.
बताते चलें कि शराब नीति घोटाले मामले में निचली अदालत और हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत के मुद्दे पर झटका लग चुका है, पर सुप्रीम कोर्ट ने ED की गिरफ्तारी मामले में उन्हें जमानत पहले ही दे दी है और अब सीबीआई की गिरफ्तारी मामले में आज जमानत पर अंतिम फैसला देने वाली है. सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान भी अंतरिम जमानत दी थी जिसके बाद वे चुनाव में प्रचार कर पाए थे हालांकि दिल्ली में उन्हें प्रचार का ज्यादा लाभ नहीं मिला और उन्हें दिल्ली में एक भी लोकसभा की सीट नहीं मिल पाई थी. सभी 7 सीटें बीजेपी ने जीती थी.