बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी पारा पूरी तरह से चढा हुआ है. आरजेडी की ओर से आखिरकार सीवान लोकसभा क्षेत्र से सस्पेंस खत्म कर ही दिया गया. बता दें कि, पिछले दिनों ही लालू यादव ने केवल सीवान सीट को छोड़ कर बाकी के सभी 22 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. लगातार सीवान सीट के लिए सस्पेंस बरकरार था. लेकिन, अब लालू यादव ने यहां से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. दरअसल, बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को सिवान से आरजेडी का प्रत्याशी घोषित किया है. लालू यादव और तेजस्वी यादव ने उन्हें सिम्बल दे दिया है. इस सीट पर छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है.
त्रिकोणीय होगा मुकाबला
आपको यह भी जानकारी दे दें कि, बिहार महागठबंधन में आरजेडी 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल 22 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी थी. सीवान सीट होल्ड पर थी, जहां अब अवध बिहारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, प्रत्याशी की घोषणा के बाद अब सीवान में त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि, एनडीए से जदयू से पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा की पत्नी विजय लक्ष्मी प्रत्याशी हैं. वहीं, आरजेडी के पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं.
अवध बिहारी चौधरी से जुड़ी जानकारी
बात कर लें अवध बिहारी चौधरी की तो, अवध बिहारी चौधरी पहली बार साल 1985 में जनता दल के टिकट से विधायक बने थे. हालांकि, जब लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी का गठन किया तो चौधरी ने भी उनका साथ दिया. साल 2005 तक वह सिवान विधानसभा सीट से चुनाव जीतते आए और विधायक रहे. इस दौरान राबड़ी देवी की सरकार में उन्हें मंत्री पद भी दिया गया. अब आरजेडी ने लोकसभा चुनाव के लिए अवध बिहारी चौधरी पर भरोसा जताया गया है और उन्हें पहली बार टिकट दिया है. वहीं, अब सीवान सीट भी हॉट सीट में तब्दील हो गई है. अब यहां मुकाबला रोमांचक हो गया है.