Daesh NewsDarshAd

सुजुकी के पहले हाइड्रोजन स्कूटर से हटा पर्दा, अब TVS ने भी कसी कमर

News Image

देश में त्योहारों का सीजन आ रहा है. दुर्गापूजा और दिवाली को लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियों ने कमर कस ली है. आम जनता के लिए कई नए और यूनिक ऑफर लाने के साथ ही नई तरह की गाड़ियों को भी लांच कर रही है. इस बीच सुजुकी ने अपने पहले हाइड्रोजन स्कूटर बर्गमैन हाइड्रोजन से पर्दा हटा दिया, जिसे कंपनी की तरफ से इस महीने के आखिर में होने वाले जापान मोबिलिटी कॉन्फ्रेंस 2023 में भी पेश किया जायेगा. सुजुकी के मुताबिक, वह हाइड्रोजन इंजन बनाने के लिए रिसर्च और डेवेलपमेंट कर रही है, जोकि कार्बन न्यूट्रलिटी को साकार करने के लिए किये जा रहे प्रयासों में से एक है.

यूएस-बेस्ड इस कंपनी ने भी किया दावा 

खबरों की माने तो, ये स्कूटर पहले से मौजूद कमर्शियल बर्गमन 400 एबीएएस फिटेड जोकि 70 एमपीए हाइड्रोजन टैंक और हाइड्रोजन इंजन के साथ डिस्प्ले किया जायेगा. सुजुकी ने अभी बर्गमैन हाइड्रोजन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. हालांकि, सुजुकी हाइड्रोजन टू व्हीलर पर काम करने वाली पहली ऑटोमोबाइल कंपनी नहीं है. पिछले महीने भारत में एंट्री करने वाली यूएस-बेस्ड ट्राइटन इलेक्ट्रिक भी हाइड्रोजन स्कूटर पर काम कर रही है. जिसके लिए कंपनी 175 किमी की रेंज देने का भी दावा कर रही है.

अब TVS भी कर रही तैयारी 

इसके अलावा टीवीएस के लिए भी हाइड्रोजन स्कूटर पर काम करने की बात कही जा रही है, जिसके लिए कथित तौर पर कंपनी की तरफ से पेटेंट भी फाइल किया जा चुका है. इसी बीच सुजुकी ने बर्गमैन का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया है.डिजाइन के मामले में सुजुकी बर्गमैन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक पेट्रोल वेरिएंट की तरह ही है. साथ ही क्षमता के मामले में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर 125-CC के बराबर होगा. जिसकी जानकारी कंपनी की तरफ से ही दी गयी है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image