Join Us On WhatsApp
BISTRO57

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का बयान गर्मी और लू को लेकर हो रही मॉनिटरिंग

Svasthy mntri mangl Pandey ka byan grmi or lu ko lekr ho rhi

भीषण गर्मी से हुई मौतों पर बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे,


हमारी सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस भीषण गर्मी से बचाव के लिए पहले से तैयार है,


बिहार के सभी अस्पतालों.. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लू से बचाव के लिए सभी दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं,


स्वास्थ्य केंद्रों पीड़ित लोगों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है,


मंत्री के स्तर पर हम हर रोज इसकी मॉनीटिरिंग कर रहे हैं,


अभी भी स्वास्थ्य समिति की बैठक है जिसमें हम इस प्रकोप से बचाव पर चर्चा करेंगे,


हमारी कोशिश है कि बिहार के हर अस्पताल.. मेडिकल कॉलेज.. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लू से संबंधित दवाइयां और इसके इलाज की समुचित व्यवस्था हो,


हम पूरे मामले पर खुद मॉनीटिरिंग कर रहे हैं,



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp