हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री वर्तमान टिकरी विधायक डॉ अनिल कुमार के अध्यक्षता में तैयारी समिति की बैठक की गई।बैठक शुरू होने से पहले हाथरस में हुए घटना पर दो मिनट का मौन रखा और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।तैयारी समिति की बैठक में आगामी 20 जुलाई को संस्थापक सह संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर भव्यअभिनंदन समारोह का आयोजन पार्टी द्वारा किया जाएगा।इस मौके पर अनिल कुमार ने कहा की संरक्षक महोदय के केंद्र जाने से दिन प्रति दिन पार्टी पूरे राज्य सहित पूरे देश में मजबूत होते जा रही है,जिससे सभी कार्यकर्ता प्रफूत है और सभी कार्यकर्ताओं में एक अलग ऊर्जा व्याप्त हो चुका है,पूरे प्रदेश से प्रखंड स्तर तक के लगभग 5000 कार्यकर्ताओं को उस दिन अभिनंदन समारोह में आने की संभानाए है।कार्यक्रम का आयोजन पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में किया जाएगा।