टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया. भारत और अफगानिस्तान का सुपर-8 में यह पहला मैच था. टीम इंडिया को अब 22 जून को बांग्लादेश और 24 तारीख को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है.
भारत ने अफगानिस्तान को 182 रन का टारगेट दिया है. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए. उसके लिए सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद पर 53 और हार्दिक पांड्या ने 24 गेंद पर 32 रन बनाए. विराट कोहली 24 और ऋषभ पंत 20 रन बनाकर आउट हुए. अफगानिस्तान के लिए फजहलहक फारूकी और राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए.
182 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगान की टीम 20 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई. उसके लिए अजमतुल्लाह ओमरजई ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने कातिलाना गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए. अर्शदीप ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट झटके. कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।