Join Us On WhatsApp

टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 का आ गया शेड्यूल, बनाए गए हैं दो ग्रुप

T20 World Cup 2024 Super-8 schedule is out, two groups have

जिस घड़ी का इंतजार बड़े ही बेसब्री से किया जा रहा था, वह आखिरकार खत्म हो ही गया. क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 का शेड्यूल सामने आ गया है. बांग्लादेश टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचने वाली आखिरी टीम बनी है. नेपाल के खिलाफ एतिहासिक जीत दर्ज करते हुए उन्होंने भारत, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ सुपर-8 में अपनी जगह बनाई है. सुपर-8 के मुकाबले 19 जून से शुरू होंगे जो 24 जून तक चलेंगे. इन 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है. इनमें से 4 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएगी. 

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल 27 जून को खेले जाएंगे. वहीं, खिताबी जंग 29 जून को होगी. दो ग्रुप बनाए गए हैं. ग्रुप 1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल है तो वहीं ग्रुप 2 में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और यूएसए शामिल है. वहीं, शेड्यूल पर नजर डालें तो,

ग्रुप -1 शेड्यूल

20 जून : अफगानिस्तान बनाम भारत, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (रात 8 बजे से)

20 जून : ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (21 जून सुबह 6 बजे से)

22 जून : भारत बनाम बांग्लादेश, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (रात 8 बजे से)

22 जून : अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, अर्नोस वेल, सेंट विंसेंट (23 जून सुबह 6 बजे से)

24 जून : ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया (रात 8 बजे से)

24 जून : अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, अर्नोस वेल, सेंट विंसेंट (25 जून सुबह 6 बजे से)

ग्रुप - 2 शेड्यूल

19 जून : यूएसए बनाम साउथ अफ्रीका, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (रात 8 बजे से)

19 जून : इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया (20 जून सुबह 6 बजे से)

21 जून : इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया (रात 8 बजे से)

21 जून : यूएसए बनाम वेस्ट इंडीज, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (22 जून सुबह 6 बजे से)

23 जून : यूएसए बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (रात 8 बजे से)

23 जून : वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ (24 जून सुबह 6 बजे से)

टीम इंडिया के शेड्यूल

20 जून : अफगानिस्तान बनाम भारत, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (रात 8 बजे से)

22 जून : भारत बनाम बांग्लादेश, नॉर्थसाउंड, एंटीगुआ (रात 8 बजे से)

24 जून : ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया (रात 8 बजे से)

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp