टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश और भारत के बीच चल रही राजनीतिक-संवेदनशील स्थिति में अब पाकिस्तान भी शामिल हो गया है। इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पाकिस्तान इस मामले में दूरी बनाए रखेगा, लेकिन क्रिकइंफो की ताज़ा रिपोर्ट में मामला उलट हो गया है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पत्र लिखा है, जिसमें उसने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के रुख का समर्थन किया है। BCB ने मौजूदा राजनीतिक तनाव को देखते हुए भारत में खेलने से इनकार किया था। PCB ने यह पत्र ICC के सभी बोर्ड सदस्यों को भी भेजा है।

आईसीसी ने बुधवार, 21 जनवरी को इस मामले पर बोर्ड मीटिंग बुलाई है। बैठक का मुख्य एजेंडा बांग्लादेश के मैचों को भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग पर चर्चा करना है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि PCB के पत्र के कारण ही बैठक बुलाई गई है या पहले से तय थी। क्रिकइंफो के सूत्रों के अनुसार, ICC अब तक अपने रुख पर कायम है और वह वर्ल्ड कप शेड्यूल में किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहता। वहीं, PCB का समर्थन बांग्लादेश के निर्णय को और मजबूती दे सकता है और आने वाले दिनों में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आयोजकों को कठिन निर्णय लेना पड़ सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप के सभी फिक्स्चर और स्थानों का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। भारत में होने वाले मैचों को लेकर राजनीतिक तनाव और बोर्ड्स के बीच समर्थन/विरोध की स्थिति क्रिकेट फैंस के लिए चिंता का विषय बन गई है। ICC की इस बैठक से तय होगा कि बांग्लादेश अपने मैचों को भारत में खेलेगा या फिर उन्हें दूसरे जगह भेजना पड़ेगा।