Join Us On WhatsApp

तारकीशोर प्रसाद का बयान

Taarkishor prsad ka byan

राहुल गांधी के बिहार आने पर तारकेश्वर प्रसाद ने कहा अच्छी बात है बिहार आ रहे हैं अंतिम चरण मे बिहार की याद आ रही है लेकिन आप जानते हैं कि पूरा भारत बिहार ने मन बना लिया है कि नरेंद्र मोदी को अगला प्रधानमंत्री बनाना है और स्वाभाविक है कि बिहार की 40 की 40 सीट हम लोगों ने देने का संकल्प लिया है और हम लोग इस पर से आगे बढ़ रहे हैं हम लोग चार से पार् की ओर अग्रसर है इसलिए राहुल गांधी के बिहार आवे ना आवे उसका कोई राजनीतिक लाभ उनको नहीं मिलने वाला है क्योंकि वह इसलिए आ रहा है तुरंत करने की छुट्टी में जाना है और हमारे प्रधानमंत्री को 365 दिन काम करना है बहुत मौलिक अंतर है इसलिए इस पर कोई विशेष फरक नहीं पड़ने वाला है ना बिहार के मतदाताओं पर पड़ने वाला है ना देश के राजनीति में परने वाला प्रधानमंत्री ने मनेर के लड्डू का जिक्र किया था इस पर राजद के बयान तर्किशोर प्रसाद ने कहा कि पहले राजद् तो अपनी सीट की चिंता करें पूरे हिंदुस्तान की बात वह करने लगते हैं वह ऐसी पार्टी की उम्मीदवार है जिसने पिछले लोकसभा के चुनाव में एक सीट भी नहीं जीत पाया था और वह प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करती है पूरे देश की राजनीति पर बात करते हैं पहले वह अपनी सीट बढ़ाने की चिंता करे। गुजरात के मुसलमानों को आरक्षण देने की चिट्ठी तेजस्वी ने

जारी की है इस पर तारकेश्वर प्रसाद ने कहा चुनाव के समय बहुत सारी चीज याद आने लगी पूर्व में जिस तरह से मुसलमान को आरक्षण देंगे कई बातें यह लोग कहां करते थे और धीरे-धीरे जब परिस्थितियों पलटने लगी तो आप वह लोग बयान में सुधार कर रहे हैं लेकिन अब काफी देर हो चुकी है बिहार की जनता नरेंद्र मोदी को pm बनाने का संकल्प ले चुकी है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp