Join Us On WhatsApp

धनवर्षा का लालच देकर ठगी करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार..

Tantrik who cheated people by promising rain of money arrest

Gopalganj -धनवर्षा का लालच देकर युवती और महिलाओं से ठगी करने वाले तांत्रिक के खिलाफ गोपालगंज पुलिस ने कार्रवाई की है.

जिले की भोरे पुलिस ने दो मानव खोपड़ी और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पड़ोसी राज्य झारखंड का रहने वाला है जो किराये का मकान में रहकर लोगों से ठगी करता था.इस मामले में भोरे थाना इलाके के एक गांव की युवती ने अपने साथ हुई ठगी के मामले को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी में यह आरोप था कि तांत्रिक ने धन वर्षा के लालच में युवती से तीन किस्त में एक लाख दस हजार रुपये लिए.फिर युवती पर दो लाख रुपये का दबाब बनाने लगा.जब युवती ने रुपया नहीं दिया तो स्कूल जाने के दौरान युवती के ऊपर हड़ी का टुकड़ा फेंक दिया जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. और उसका चेहरा काला पड़ गया.

 वही इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार ने बताया की एक तांत्रिक को दो नर हेड के साथ गिरफ्तार किया गया है. वह भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर में एक किराए के मकान में रहकर झाड़ फूंक का काम करता था. महिला के आरोप के जांच उपरांत पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार किया है.जिसके पास से नर हेड के साथ-साथ जादू टोना से संबंधित कई पुस्तक भी बरामद किया गया है.  डीएसपी ने मीडिया क़े माध्यम से आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के ढोंगी तांत्रिक के चक्कर में ना पड़े जिससे ठगी का शिकार होना पड़े.

गोपालगंज से शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp