Join Us On WhatsApp

नवरात्रि पर टाटा ने लाई खुशियां, मिल रहे हैं 50 हजार तक ऑफर, देख लीजिए ये सभी कारें

Tata brings happiness on Navratri, offers up to Rs 50 thousa

नवरात्र चल रहा है और ऐसे में ऑटोमोबाइल सेक्टर में रुचि रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ गई है. जानकारी के मुताबिक, इस अप्रैल महीने में टाटा मोटर्स अपनी ईवी कारों पर भारी छूट और बेनिफिट्स दे रही है. नेक्सन ईवी पर 50,000 रुपये तक का डिस्कांउट और टियागो ईवी पर 65,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है. सबसे ज्यादा लाभ MY2023 मॉडल पर दिया जा रहा है, टियागो ईवी के MY2024 मॉडल पर भी इस महीने अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है. ये देख लीजिए कुछ कारों की लिस्ट...

टाटा नेक्सन ईवी स्पेसिफिकेशन

टाटा ने नेक्सन ईवी को दो वेरिएंट में पेश किया है; एमआर जिसमें 30.2kWh बैटरी और 325 किमी की ARAI रेंज मिलती है, और एलआर जिसमें 40.5kWh बैटरी के साथ 465 किमी की रेंज मिलती है. दोनों वर्जन में स्टैंडर्ड तौर पर 7.2kW AC चार्जर मिलता है, जो MR की बैटरी को 4.3 घंटे में 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है, जबकि LR की बैटरी 6 घंटे में चार्ज होती है. नेक्सन ईवी एमआर में 129hp पॉवर और 215Nm का टॉर्क देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर है, जबकि LR में 145hp पॉवर और 215Nm टॉर्क वाला मोटर मिलता है. नेक्सन ईवी की कीमत 14.49 लाख रुपये से 19.29 लाख रुपये के बीच है, और यह महिंद्रा XUV400 के साथ मुकाबला करती है.

टाटा नेक्सन ईवी पर छूट

टाटा डीलरशिप MY2023 नेक्सन ईवी (फेसलिफ्ट) के खरीदारों को 'ग्रीन बोनस' के रूप में 50,000 रुपये की पेशकश कर रही है, जो कि कैश डिस्काउंट है. यह डिस्काउंट सितंबर और दिसंबर 2023 के बीच बनी नेक्सन ईवी के सभी वेरिएंट पर मान्य है. हालांकि, MY2024 नेक्सन ईवी के किसी वेरिएंट पर भी इस महीने कोई छूट नहीं है.

टाटा टियागो ईवी स्पेसिफिकेशन

टाटा की टियागो ईवी मीडियम रेंज (MR) और लॉन्ग रेंज (LR) फॉर्म में उपलब्ध है. एमआर में 250km की MIDC रेंज के साथ 19.2kWh की बैटरी और 61hp इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. जबकि एलआर में 24kWh की बैटरी लगी है जिसकी रेंज 315 किलोमीटर है और इसमें 74hp का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. टियागो ईवी की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 11.89 लाख रुपये के बीच है और यह एमजी कॉमेट ईवी को टक्कर देती है.

टाटा टियागो ईवी पर छूट

पिछले महीने की तरह, MY2023 टाटा टियागो ईवी पर ग्राहक 65,000 रुपये तक के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. जिसमें 50,000 रुपये का ‘ग्रीन बोनस’ और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर शामिल है. हालांकि, MY2024 स्टॉक पर, टाटा डीलर टियागो ईवी LR वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक की छूट (20,000 रुपये का ग्रीन बोनस) दे रहे हैं, जबकि दो MR ट्रिम्स - XE और XT पर इस महीने 20,000 रुपये (10,000 रुपये का ग्रीन बोनस) तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp