Join Us On WhatsApp

तत्काल ticket booking के नियम बदले :1 जुलाई से Aadhar link करना अनिवार्य, कैसे करें अकाउंट से लिंक?

tatkaal ticket booking ke niyam badale :1 july se aadhar lin

Desk News : 1 जुलाई 2025 से Indian railway की तत्काल टिकट बुकिंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब इंडियन रेलवे  IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार से लिंक अकाउंट और OTP बेस्ड वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। 15 जुलाई से हर तत्काल बुकिंग पर आधार से जुड़ा OTP भी दर्ज करना होगा। जिससे बुकिंग करते समय यूजर की पहचान हो सके।

Ministry of Railways के अनुसार, इन बदलावों का मकसद बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना, फर्जी दलाल द्वारा टिकट की कालाबाजारी पर रोक लगाना और जरूरतमंद रेल यात्रियों को जरूरत के वक्त पर टिकट उपलब्ध कराना है।

  1. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करें?
  2. तत्काल  train ticket book करने का आसान तरीका क्या है?
  3. सवाल- ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए किन डिटेल्स की जरूरत होगी?

जवाब- इसके लिए कुछ आवश्यक जानकारियां और कागजात पहले से तैयार रखना जरूरी है ताकि, बुकिंग के समय  देरी न हो। जैसे में IRCTC का एक्टिव और आधार से वेरिफाइड अकाउंट, बिना आधार लिंक और OTP वेरिफिकेशन के तत्काल बुकिंग  नहीं होगी।


यात्री  डिटेल: नाम, उम्र, जेंडर और आधार नंबर ।

यात्रा  डिटेल: ट्रेन नंबर, तारीख, बोर्डिंग स्टेशन, क्लास और कोटा।

Payment Mode : जैसे कि IRCTC ई-वॉलेट, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग।


मोबाइल फोन: जिस पर आधार और पेमेंट से जुड़ा OTP आएगा, इसलिए यह मोबाइल चालू होना चाहिए।

अगर ये सारी जानकारियां पहले से तैयार हैं तो बुकिंग प्रक्रिया तेज हो जाती है और टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp