Daesh NewsDarshAd

शिक्षक-शिक्षिका क्लासरूम में ही करने लगे रासलीला, बवाल के बाद कार्रवाई की तैयारी..

News Image

Bettiah - पश्चिम चंपारण में क्लासरूम में बच्चों को पढ़ाने के बजाय रासलीला रचाने वाले शिक्षक और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए सीनियर पदाधिकारी को लिखा है. शिक्षक शिक्षिका की शर्मनाक हरकत से पूरे इलाके के लोग गुस्से में हैं.

 बताते चलें कि पश्चिम चम्पारण के मैनाटाड प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बेलवा टोला में बुधवार को शिक्षक -शिक्षिका को गलत हरकत करते हुए छात्राओं ने देख लिया था उसके बाद इसकी जानकारी अपने-अपने अभिभावकों को दी थी. अभिभावकों ने गुरुवार को जमकर बवाल काटा था । सरपंच श्रवण कुमार के नेतृत्व में रंजेश कुमार ,लक्ष्मण पटेल, प्रेम प्रकाश साह, नितेश कुमार, राजेश प्रसाद ,हीरामन पंडित सहित दर्जनधिक ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर हो-हंगामा करने लगे ।अभिभावकों की सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा कुमारी, बीआरपी बिहारी राम, एमडीएम प्रभारी शशि कुमार और लेखपाल निर्भय कुमार मौके पर पहुंचे।

बीईओ कृष्णा कुमारी के द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि विद्या के मंदिर में किसी भी इस तरह की हरकत करने नहीं दिया जाएगा और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जल्द ही आरोपी शिक्षक और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इनके खिलाफ सीनियर अधिकारियों से कार्रवाई के लिए लिखी जा रही है.

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image