DARSH NEWS DESK:-बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शिक्षक डॉ अविनाश कुमार अमर की लू लगने से मौत हो गयी है जिसके बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (ACS KK PATHAK) एक बार फिर से शिक्षकों के निशाने पर आ गये हैं और इस शिक्षक की मौत को लिए सीधे-सीधे केके पाठक के तुगलकी फरमान को जिम्मेदार बताया जा रहा है,जिसमें पहली बार गर्मी को छुट्टी में भी शिक्षकों को स्कूल बुलाया जा रहा है.मृतक शिक्षक के सहयोगियों ने अपनी आक्रोश जताते हुए विभाग से एक करोड़़ की मुआवजा राशि की मांग की है और गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के स्कूल आने के आदेश को वापस लेने की मांग की है.
बताते चलें कि मुजफ्फरपुर जिले के महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटिहानी के शिक्षक डॉ. अविनाश कुमार अमर की सोमवार को लू लगने से मौत हो गई.वे इतिहास विषय के शिक्षक थे और मटिहानी में 2014 से ही कार्यरत थे.सोमवार को विशेष कक्षा के संचालन के बाद वे वापस अपने वाइक से सिकंदरपुर स्थित अपने आवास लौट रहे थे तभी मेडिकल ओवरब्रिज के निकट अचानक तबीयत खराब होने लगी तो उन्होंने अपने सहकर्मियों को सूचना दी़.सहकर्मियों ने उन्हें तत्काल SKMCH में भर्ती कराया, जहां कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गयी. मृतक अविनाश शिक्षक मूल रूप से हथौड़ी थाना के नरमा कफेन गांव के रहनेवाले थे. माता-पिता की देखभाल के लिए वे शहर में आवास लेकर रहते थे.उनकी मौत के बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है वहीं शिक्षक समाज भी दुखी हैं और इस मौत के लिए शिक्षा विभाग के तुगलकी फरमान को जिम्मेदार बता रहे हैं.
मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट