Daesh NewsDarshAd

पूर्वी चंपारण में सरकारी स्कूल के शिक्षक की हत्या, जाने वजह..

News Image

Motihari - खबर पूर्वी चंपारण जिले से है, जहां एक सरकारी स्कूल क़े शिक्षक की हत्या कर दी गई है.बंजरिया थाना के अजगरी मठवा टोला की यह घटना है.

मिली जानकारी क़े अनुसार महावीरी झंडा खेलने के तैयारी के दौरान बंजारिया में एक शिक्षक  की  चाकू मारकर हत्या कर दी गई. दो पक्षों में जमकर चाकूबाजी हुई. इस दौरान चाकू लगने से एक शिक्षक की मौत हो गई. मृतक की पहचान अजगरी गांव निवासी कृषनंदन राम का बेटा शिक्षक राजकुमार के रूप हुई है. इस घटना में बीच-बचाव के लिए गए गांव के दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.  इस घटना के कारण गांव में तनाव का माहौल है. पत्नी की मौत के बाद अनुकंपा पर राजकुमार की शिक्षक के पद पर नौकरी हुई थी.

मोतिहारी सदर एसडीपीओ शिखर चौधरी ने बताया कि बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी गांव में महावीरी झंडा के पूर्व करतब दिखाने के दौरान हुए विवाद में चाकू लगने से मौत मामले में बंजरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है. अन्य को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image