Desk- केके पाठक की जगह एस. सिद्धार्थ के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव(ACS) बनने के बाद से शिक्षक संघो की कई मांग माने जाने लगी है, यही वजह है कि अब शिक्षक संघ पुराने के साथ ही कई नई मांगो को शिक्षा विभाग के अधिकारियों और मंत्रियों के समक्ष रख रहा है.
इस कड़ी में माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मिलकर मैंगो का एक ज्ञापन सौँपा. संघ के अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, महासचिव व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने बिहार के लाखों शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री मुलाकात की है. संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि माननीय शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षकों तथा छात्रों के हित में उदारतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है.
शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि शिक्षकों के ऐच्छिक पदस्थापन,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति वर्ष 2020 की नियमावली के आलोक में कार्रवाई करने का आश्वासन मिला है.
वहीं संघ के अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐप के द्वारा उपस्थिति की कठिनाइयों पर भी शिक्षा मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया गया है. शिक्षा मंत्री को यह बताया गया है कि विद्यालय संचालन 10 बजे से 4 बजे तक करने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा विधन मंडल में की गई घोषणा को लागू करने से माननीय मुख्यमंत्री एवं विधान मंडल की मर्यादा की रक्षा हो सकेगी.