Join Us On WhatsApp

हनुमान को मुसलमान और नमाज़ी बताने वाले शिक्षक की बढ़ी मुश्किलें, डबल FIR..

Teacher who said Hanuman was a Muslim and a namazi increased

Begusarai - मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भक्त हनुमान को मुसलमान और नमाज़ी बताने वाले बेगूसराय के शिक्षक जियाउद्दीन के माफी मांगने के बाद भी उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है और उन्हें अब जेल भी जाना पड़ सकता है क्योंकि बच्चों के  अभिभावक के बाद संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी(BDO) ने भी उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया है.


 बताते चलें कि इस मामला के प्रकाश में आने के बाद बेगूसराय के बीजेपी सांसद और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने खुले रूप से शिक्षक जियाउद्दीन की आलोचना की थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी. इसके बाद बछवारा के वीडियो ने शिक्षक की और दिन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.


 इस संबंध में बछवाड़ा के थानाध्यक्ष ने शिक्षक जियाउद्दीन के खिलाफFIR दर्ज होने की पुष्टि की है। थाना अध्यक्ष के मुताबिक शिक्षक पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का मामला बछवाड़ा बीडीओ अभिषेक राज द्वारा दर्ज कराया गया है। पुलिस शिकायत के आधार पर छानबीन कर रही है और आगे कानून सम्मत कार्रवाई करेगी.


 गौरतलब है कि  बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड के हरिपुर, कदरावाद स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक जियाउद्दीन ने सातवीं क्लास के छात्राओं को पढ़ाया था कि भगवान श्री राम के भक्त हनुमानजी भी मुसलमान थे और वह भगवान राम के कहने पर नमाज पढ़ते थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया था वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी स्वीकार किया था कि मना करने के बावजूद शिक्षक की आज दिन गलत तरह की पढ़ाई बच्चों को कर रहे थे. इसके बाद यह मामला बिहार के साथ ही पूरे देश भर में चर्चा का विषय बन गया था. हंगामा होने के बाद शिक्षक जियाउद्दीन ने माफी मांग ली थी और कहा था कि आगे से इस तरह की गलती नहीं होगी इसके बाद भैया मामला ठंडा होता हुआ नहीं दिख रहा है और शिक्षक जियाउद्दीन की मुश्किल है बढ़ती जा रही है पहले सातवीं कक्षा की छात्रा रोशनी के पिता राजेश पोद्दार सांसद गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि एडवोकेट अमरेंद्र कुमार अमर के साथ बछवारा थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया था और अब खुद बछवारा के BDO ने शिक्षक जियाउद्दीन  के खिलाफ के केस दर्ज करवाई है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp