Patna - बिहार के शिक्षकों को ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए बनाया जा रहा सॉफ्टवेयर ही अभी तक तैयार नहीं हुआ है और एक अनुमान के मुताबिक 15 नवंबर तक सॉफ्टवेयर पूरी तरह से बनकर तैयार होगा जिसके बाद शिक्षकों से ट्रांसफर के लिए आवेदन लिया जाएगा और उसके बाद ट्रांसफर पोस्टिंग की कार्रवाई शुरू की जाएगी. यानी अब उम्मीद की जा रही है कि इस साल शिक्षकों का ट्रांसफर पोस्टिंग शायद ही पूरी हो पाए.
बताते चलें कि शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग की मांग कई सालों से हो रही है और हाल के दिनों में शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के सीनियर अधिकारियों की तरफ से कई बार यह आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही शिक्षकों का ट्रांसफर और पोस्टिंग होगा. इसके लिए नियमावली भी बनी है. हाल ही में जो नियमावली बनी है उसमें महिला शिक्षकों के साथ ही दिव्यांग, गंभीर रूप से बीमार और पति-पत्नी शिक्षकों को प्राथमिकता के आधार पर स्कूल आवंटन होने की बात कही गई थी और इस ट्रांसफर के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार करने की बात कही जा रही थी लेकिन जो अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक सॉफ्टवेयर पूरी तरह से तैयार ही नहीं हुआ है इसमें कई तरह की खामियां आ जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि 15 नवंबर तक सॉफ्टवेयर पूरी तरह से तैयार होगा उसके बाद 10 दिनों तक सॉफ्टवेयर का ट्रायल होगा. ट्रायल में सॉफ्टवेयर के सही काम करने के बाद 1 महीने तक शिक्षकों से आवेदन लिया जाएगा और उसके बाद फिर सॉफ्टवेयर के जरिए ही ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया और रैंडमाइजेशन के आधार पर की जाएगी.