Join Us On WhatsApp

गर्मी छुट्टी में भी शिक्षकों को राहत नहीं,स्कूल-कॉलेज के निरीक्षण के लिए KK पाठक के निर्देश पर शेड्यूल जारी..

Teachers' problems increased even during summer vacation, KK

DARSH NEWS DESK:-ऐसा लगता है कि बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य़ सचिव (ACS EDUCATION) केके पाठक अपने शिक्षकों को गर्मी कR छुट्टी में भी चैन से नहीं रहने देना चाहते हैं,क्योंकि गर्म की छुट्टी में भी औचक निरीक्षण का शेड्यूल जारी करवा दिया है.एक सप्ताह 22 से 27 अप्रैल तक के लिए स्कूल एवं कॉलेज का निरीक्षण करने वाले अधिकारियों का नाम और उनका संबंधित जिला की सूची जारी कर दी गयी है.ये अधिकारी किसी भी कार्य दिवस में औचक निरीक्षण कर सकेगें और इसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजेगें.इस रिपोर्ट के आधार पर लापवाह शिक्षकों के लिए कार्रवाई की जायेगी.

शिक्षा विभाग ने कुल 38 अधिकारियों की सूची जारी की है.इसमें शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव को सुपौल जिला की जिम्मेवारी  दी गई है जबकि बिहार प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों को दूसरे जिला में निरीक्षण की जिम्मवारी सैौंपी गई है.

शिक्षा विभाग द्वारा औचक निरीक्षण के लिए जारी की गयी अधिकारियों की सूची इस प्रकार है... 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp