Daesh NewsDarshAd

केके पाठक के खिलाफ शिक्षकों का हल्ला बोल, 5 सितंबर को मनाएंगे प्रतिरोध दिवस

News Image

बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के संगठनों ने छुट्टी में कटौती के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया है. शिक्षक संगठनों ने आज राजधानी पटना में एक बैठक की. बैठक के बाद कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों पर भी जुल्म कर रहे हैं. पटना में 15 शिक्षक संगठनों ने 4 घंटे की बैठक के बाद आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है. यह आंदोलन शिक्षक दिवस यानी 5 सितंबर को किया जाएगा. शिक्षक सगठनों ने कहा है कि केके पाठक ने जानबूझ कर हिन्दुओं के पर्व-त्योहार पर प्रहार किया है. 

माले विधायक को किया बाहर

 माले विधायक संदीप सौरव

शिक्षक संगठनों ने बैठक से माले विधायक संदीप सौरभ को बाहर रखा. TET प्रारंभिक शिक्षक संघ के संयोजक राजू सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधायक संदीप सौरभ ने शिक्षकों की पीठ में छूरा घोंपा है. वे सरकार से मिले हुए हैं. उन्होंने शिक्षकों के आंदोलन को हाईजैक कर लिया और आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश की. शिक्षक संगठनों ने ऐसे व्यक्ति को अपने कार्यक्रमों से दूर रखने का फैसला लिया है. 

काली पट्टी बांधेंगे शिक्षक 


राजधानी पटना के यूथ हॉस्टल में 15 शिक्षक संगठनों की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है कि पूरे बिहार के शिक्षक 5 सितंबर को प्रतिरोध दिवस मनाएंगे. इस दौरान शिक्षक काली पट्टी बांधकर स्कूलों में पढ़ाएंगे. शिक्षक संगठन 9 सितंबर को सारे जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन करेंगे. इसके बाद आगे के आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी. शिक्षक संघ ने कहा कि केके पाठक को हिंदू धर्म की जानकारी नहीं है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image