Daesh NewsDarshAd

जिस स्कूल में एक भी स्टूडेंट नहीं वहां भी होगी शिक्षकों की पोस्टिंग, जानिए केके पाठक का नया प्लान

News Image

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जब से शिक्षा विभाग की कमान संभाली है तब से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. विभाग के कर्मचारियों को लेकर आदेश जारी करना हो, शिक्षकों को लेकर आदेश जारी करना या फिर स्टूडेंट्स को लेकर आदेश जारी क्यों ना करना हो, इन सभी फरमानों को लेकर केके पाठक चर्चे में रहते हैं. कई बार शिक्षकों की ओर से केके पाठक के फरमानों के विरोध में आवाज उठाई गई और प्रदर्शन किए गए तो कई बार उनके काम की सराहना भी की गई. इसी क्रम में एसीएस केके पाठक ने एक और नया प्लान भी बनाया है और यह नए शिक्षकों का पोस्टिंग और बिहार में शिक्षा को सुदृढ करने को लेकर बनाया गया है.

केके पाठक ने बनाया प्लान

दरअसल खबर है कि, राज्य के नए उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में भी शिक्षकों का पदस्थापन होगा. जिन स्कूलों में एक भी स्टूडेंट का नामांकन नहीं है, वहां पर भी सभी विषयों के शिक्षक तैनात किए जाएंगे. वहीं, इस संबंध में केके पाठक का ओर से सभी जिलाधिकारियों को पत्र भी जारी कर दिया गया है. बता दें कि, बीपीएससी शिक्षक बहाली के जरिए राज्य में लगातार नए शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है. इसके अलावा नियोजित शिक्षकों को भी परमानेंट करने के लिए सक्षमता परीक्षा आयोजित होने वाली है. सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा. ऐसे में विभाग को बड़ी संख्या में नए शिक्षक मिलने वाले हैं.

जिला अधिकारियों को जारी किया पत्र

जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा है कि, जिन नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में भले ही नामांकन शून्य है, लेकिन वहां सभी विषयों के शिक्षक लगाए जाएंगे. ताकि वहां बच्चों का नामांकन हो सके. नामांकन के लिए विभाग की ओर से 30 सितंबर तक प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इसके बाद भी इन माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों का नामांकन नहीं होता है तो इन्हें बंद करने पर शिक्षा विभाग विचार करेगा. इस फैसले को लेकर एसीएस केके पाठक ने सभी जिला अधिकारियों को पत्र भी भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर नियोजित शिक्षकों के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया है.

जल्द होगी तीसरे चरण में शिक्षकों की बहाली 

दरअसल, शिक्षा विभाग सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों को शहरों में नियुक्ति देने पर विचार कर रहा है. केके पाठक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर शहरी क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों और उनके रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है. यह जानकारी जिलों से 29 फरवरी तक हर हाल में मांगी गई है. एसीएस ने कहा कि, हर स्कूल में एक विषय का कम से कम एक शिक्षक होना जरूरी है. इधर आपको यह भी बता दें कि, बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए भी तारीख की घोषणा बीपीएससी की ओर से कर दी गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इसी हफ्ते शुरू हो जाएगी. तो वहीं, केके पाठक ने भी तैयारी कर ली है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image