Join Us On WhatsApp

शिक्षकों की तीसरे और चौथे चरण में जल्द होगी बहाली, अतुल प्रसाद ने दी पूरी जानकारी

Teachers will soon be reinstated in the third and fourth pha

बिहार में जल्द ही अब तीसरे और चौथे चरण में शिक्षकों की बहाली होने वाली है. बता दें कि, नए साल में शिक्षकों को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है. बिहार लोक सेवा आयोग ने फिर शिक्षकों की भर्ती की तैयारी कर ली गई है. तीसरे चरण के लिए बीपीएससी की ओर से शिक्षकों की बहाली के लिए 10 से 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे. 7 मार्च से 17 मार्च तक परीक्षा होगी. इस बार एक से पांच, नौवीं से दसवीं, और ग्यारहवीं से बारहवीं कक्षा तक के शिक्षक पद पर भी वैकेंसी निकली है. हालांकि, बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद की ओर से तीसरे चरण में रिक्त पदों की जानकारी नहीं दी गई है.

अतुल प्रसाद ने दी जानकारी 

बता दें कि, अतुल प्रसाद की ओर से आज प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई थी, जिसमें उन्होंने परीक्षा को लेकर पूरी जानकारी दी. तीसरे चरण में रिक्तियों को लेकर कहा कि, इसका आंकलन किया जा रहा है. हालांकि, वैकेंसी बड़ी संख्या में आएगी. इधर, अगस्त में शिक्षक भर्ती के चौथे चरण का आयोजन किया जायेगा. जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in का इसका विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और अभ्यर्थी onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

नहीं आ रहा सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी  

अतुल प्रसाद ने कहा कि, 'एससी-एसटी विभाग की अधियाचना बाद में आने के चलते उसे शिक्षा विभाग की वैकेंसी के साथ ही जोड़ दिया गया था. चूंकि, शिक्षा विभाग का सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं आ रहा है इसलिए एससी-एसटी विभाग का भी नहीं आएगा. ईबीसी-बीसी वेलफेयर का सप्लीमेंट्री आ गया है. तो अब टीआरई दूसरे चरण की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. अगस्त में टीआरई का चौथा होगा. इससे पहले मार्च में टीआरई का तीसरा चरण होगा. चूंकि, सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं जारी किया जा रहा है इसलिए आप इसे सप्लीमेंट्री एग्जाम के तौर पर ले सकते हैं.'

अतुल प्रसाद के मुताबिक, 22 से 24 मार्च के बीच तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. टीआरई-3 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है. पहले की तरह इस बार भी नेगेटिव मार्क्स नहीं रहेंगे. इस बार भी मल्टीपल रिजल्ट दिया जाएगा. लेंग्वेज क्वालिफाइंग ही रहेगा. इसके साथ ही दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में जो नियम और अहर्ता थे, वह इसमें भी लागू रहेंगे. 

फेज दो की तरह ही होगी परीक्षा

बीपीएससी के अनुसार, टीआरई फेज दो की तरह ही फेज तीन में भी एक ही परीक्षा होगी. यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी. इसमें भाग एक में भाषा की परीक्षा होगी. भाग 2 सामान्य अध्ययन और भाग तीन संबंधित विषय की परीक्षा होगी. भाग एक क्वालिफाइंग विषय होगा. यह 30 नंबर के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे. सामान्य अध्ययन 40 नंबर के होंगे. वहीं, जिस विषय के शिक्षक बनेंगे, उस विषय से 80 नंबर से 80 सवाल पूछे जाएंगे. भाषा में क्वालिफाइ करने के बाद ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. मेन यह तीनों एक ही बुकलेट में होगा. परीक्षा का सिलेबस एनसीईआरटी और एससीआरटी से होगा. इस परीक्षा में भी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp