क्रिकेट फैंस के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 बेहद रोमांचक हो गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बना सका. वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में कई रिकॉर्ड्स बने.
वहीं, मैच में बने रिकॉर्डस पर नजर डालें तो, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने 24 छक्के जड़े. टी20 वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में यह मैच तीसरे नंबर पर आ गया है. इस फेहरिस्त में आयरलैंड-नीदरलैंड्स मैच टॉप पर है. टी20 वर्ल्ड कप 2014 में आयरलैंड-नीदरलैंड्स मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने 30 छक्के जड़े थे. वहीं, रोहित शर्मा के नाम कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 60 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 48 जीत मिली है. इसके बाद क्रमशः बाबर आजम, ब्रायन मसाबा और इयोन मोर्गन का नंबर है.
इसी के साथ भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 मैचों में लगातार 10वीं जीत दर्ज की. हालांकि, टीम इंडिया ने नवंबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच रिकॉर्ड 12 टी20 मैच जीते थे. जबकि भारतीय टीम ने जनवरी 2020 और दिसंबर 2020 के बीच 9 टी20 लगातार जीते थे. बताते चलें कि इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराकर अपने अभियान का आगाज किया. इसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान, अमेरिका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराया.