Daesh NewsDarshAd

पूणे में 156 रनों पर सिमट कर पवेलियन लौटी टीम इंडिया, मिचेल सेंटनर ने बरपाया कहर

News Image

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच को लेकर क्रिकेट फैंस का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. पूणे में दोनों टीम के बीच धमाकेदार मैच जारी है. ऐसे में पहली पारी में मिचेल सेंटनर की गेंदबाजी का कहर देखने को मिला. उनकी फिरकी के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. उन्होंने अकेले ही आधी से ज्यादा टीम को पवेलियन भेज दिया. सेंटनर ने पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 53 रन देकर 7 विकेट चटकाए, जिसका नतीजा रहा कि भारतीय टीम सिर्फ 156 पर ढेर हो गई. 

इससे न्यूजीलैंड को 103 रन की बढ़त मिली और वह इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में आ गई है. भारत ने 45.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाए. टीम के लिए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज यशसवी जायसवाल और शुभमन गिल ने 30 -30 रनों का योगदान दिया. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर 18 रन बनाकर नाबाद रहे. बाकी अन्य बल्लेबाज 20 का अंकड़ा भी पार नहीं कर पाये

इधर, मिचेल सैंटनर ने कहर बरपाते हुए मात्र 19.3 ओवर में 53 रन देते हुए सात विकेट झटके. उन्होंने शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह को आउट किया. यह सैंटनर का उनके टेस्ट करियर का पहला फाइव विकेट हॉल है. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 103 रन की बढ़त हासिल करते हुए मैच में पकड़ बना ली है. सैंटनर के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने दो और एक विकेट टिम साउदी को मिला है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image