Daesh NewsDarshAd

आज से टीम इंडिया के मिशन सुपर-8 की शुरूआत, अफगानिस्तान से होगा पहला मुकाबला

News Image

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर देशभर के लोगों के बीच गजब का उत्साह देखने के लिए मिल रही है. इस बीच आज से टीम इंडिया  टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने मिशन सुपर-8 का आगाज करेगी. भारत की इस राउंड में पहली टक्कर अफगानिस्तान से होगी. दोनों टीमों का बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर आमना-सामना होगा. मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा. रोहित ब्रिगेड जीत के रथ पर सवार हैं लेकिन, अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. 

वहीं, भारत ने लीग चरण में तीन मैच जीते जबकि आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इधर, राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम ने जीत की हैट्रिक लगाने के बाद अंतिम लीग मैच में हार का मुंह देखा. इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान टी20 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों की कुल 8 बार भिड़ंत हुई है. भारत ने सात बार अफगानिस्तान को धूल चटाई और एक मैच बेनतीजा रहा.

बात करें भारत के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड की तो रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल हैं. इधर, अफगानिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नूर अहमद, मोहम्मद इशाक, नांगेयालिया खरोटे, हजरतुल्लाह जजई, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image