PATNA:- लोकसभा चुनाव के साथ में और अंतिम चरण में तेजस्वी और तेज प्रताप ने एक साथ मतदान किया है. स्वास्थ्य कर्म की वजह से तेजस्वी यादव मतदान करने व्हीलचेयर से पहुंचे वही उनके साथ बड़े भाई तेज प्रताप भी मौजूद रहे. दोनों ने साथ-साथ मतदान किया. इन लोगों ने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान किया है.
मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से अपने पुराने मुद्दे को दोहराया और आम लोगों से अपील की कि वह संविधान आरक्षण बेरोजगारी नौकरी के मुद्दे पर वोट करें. उन्होंने इस चुनाव में इंडिया गठबंधन के बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा भी किया.
इससे पहले लालू यादव और राबड़ी देवी एक साथ मतदान करने पहुंचे थे.