पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान अगर छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। इस बार चुनाव में मतदान का प्रतिशत भी काफी अधिक रहा और लोगों ने मतदान में बढचढ कर हिस्सा लिया। इस बीच मतदान के दौरान एक खबर सामने आई थी कि गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र में राजद समर्थकों ने दलित लोगों को वोट देने से रोक दिया। घटना सामने आने के बाद से बिहार में सियासत काफी तेज हो गई है। आरोप लगाया जा रहा है कि राजद समर्थकों ने एक दलित परिवार की पिटाई बस इसलिए कर दी क्योंकि उस परिवार के लोगों ने राजद को वोट नहीं दिया। घटना के बाद से सियासी माहौल गर्म हो गया है। घटना पर बात करते हुए एक तरफ भाजपा ने लालू का गुंडाराज बताया है तो दूसरी तरफ लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कार्रवाई की मांग कर दी है।
100 सीटों पर जीतेंगे हम
गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गाँव में राजद को वोट नहीं देने से गुस्साए राजद समर्थकों ने एक दलित परिवार की पिटाई कर दी। घटना सामने आने के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आप जिधर भी देखेंगे लालू का गुंडाराज दिखाई देगा। उनके गुंडे जबरदस्ती सत्ता छिनने की कोशिश कर रहे हैं और दलितों और सवर्णों के बीच लड़ाई लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके इसी आतंक की वजह से जनता ने बिहार में NDA की सरकार लाया और अब भी उनका गुंडाराज जारी है इसलिए एक बार फिर NDA को ही जनता चुनेगी। कल पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान हुआ इसमें से हमलोग कम से कम 100 सीटें जीत रहे हैं और बिहार की जनता लालू के गुंडाराज को कभी पनपने नहीं देगी।
यह भी पढ़ें - मुश्किल में फंसे लालू के खास विधायक भाई वीरेंद्र, मनेर में मतदान के दौरान किया ऐसा कि...
राजद का खत्म नहीं हो रहा गुंडागर्दी
वहीं दूसरी तरफ भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि ऐसी घटना पर चुनाव आयोग को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए। युवा लोग तेजस्वी के साथ हैं लेकिन यही सब गुंडागर्दी देख युवाओं का हृदय परिवर्तन हो गया और वे एक बार फिर से NDA की तरफ आ रहे हैं। दलित परिवार की पिटाई करने वाले चाहे किसी भी समाज या पार्टी से हों उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि युवा, महिला और गरीब आज भी NDA के साथ है और उन लोगों ने एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार लाने के लिए बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया है। मैं कल पूरा दिन सारण में रहा हूँ और सारण की सभी दस सीटें हमलोग जीतने जा रहे हैं।
इन लोगों से शुरू से किया है बिहार को बर्बाद
इसके साथ ही लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। ये लोग चाहे जिस भी दल से हैं उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। तेज प्रताप ने मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र के मतदान के दौरान पुलिस को धमकी दिए जाने के सवाल पर कहा कि ये लोग पहले से ही गुंडा हैं, इन लोगों ने शुरू से बिहार को बर्बाद किया है और अभी भी ये लोग गुंडागर्दी ही कर रहे हैं। इनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें - एक के बाद एक 9 धमाकों से दहल उठा बांका, 5 व्यक्ति गंभीर रूप से झुलसे...