वैशाली: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से बाहर निकाले जाने के बाद से लगातार आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। तेज प्रताप पूरे बिहार में घूम कर अपने गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट की मांग कर रहे हैं। तेज प्रताप पहले जहां अपने भाई और परिवार के लोगों के विरुद्ध सुनना नहीं पसंद करते थे तो आज के दिनों में वे अब उनका नाम भी नहीं लेना चाहते हैं। हालांकि अपनी राजनीतिक सक्रियता से वे तेजस्वी यादव से आगे निकलने की कोशिश जरुर करते दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार को तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के बाढ़ ग्रसित क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जहां बाढ़ पीड़ितो के बीच सूखे खाद्य सामग्री का वितरण किया तो दूसरी तरफ बीमार लोगों की डॉक्टरों से जांच भी करवाई और दवा वितरण भी करवाया।
यह भी पढ़ें - शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने किया लाठी चार्ज, वाटर कैनन प्रहार, शिक्षा मंत्री ने कहा...
तेज प्रताप यादव बिदुपुर के जुरावनपुर गंगा घाट से नाव पर सवार हो कर खाद्य सामग्री के साथ राघोपुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचे और लोगों से मुलाकात की। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ भी सुनी और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। तेज प्रताप अपने साथ डॉक्टरों की भी एक टीम लेकर पहुंचे थे और बीमार लोगों की स्वास्थ्य जांच भी करवाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की जनता मेरा परिवार है और उसने मुझे अपने जनप्रतिनिधि के रूप में चुना है तो मैं बिहार के लोगों के दुःख सुख में सबसे आगे खड़ा रहूँगा। बता दें कि हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव ने बीते दिनों महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से वे महुआ और आसपास के क्षेत्रों में लगातार सक्रिय भी नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें - क्या चिराग करेंगे NDA से बगावत? राजधानी में पोस्टर में बताया 'बिहार का कोहिनूर...'
वैशाली से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट