Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चुनाव प्रचार में उतरे तेजप्रताप, बोले- मीसा दीदी की जीत तय है..

Tej Pratap started campaigning, said Misa Didi's victory is

DANAPUR:- बड़ी दीदी मीसा भारती की जीत के लिए लाल के बड़े लाल तेज प्रताप यादव भी मेहनत कर रहे हैं.


पटना के दानापुर मे मीसा भारती के लिए प्रचार करने आये तेज प्रताप यादव ने कहा इस बार   इण्डिया माहागठबंधन के तरफ लोगो का रुझान बढ़ा है.पाटलिपुत्र की महान जनता अब मन बना चुकी है कि अब अपना कैंडिडेट मीसा भारती को भारी रिकॉर्ड मतों से जीता कर के पार्लियामेंट में भेजने का काम करेंगे 

 पत्रकारों के सवालों पर भविष्यवाणी करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि इंडिया महागठबंधन की सरकार बनेगी. बीजेपी पे तंज कसते हुए कहा कि  बीजेपी जैसा बड़ा झूठा पार्टी कोई नहीं है. बीजेपी जितना झूठा पार्टी है.उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है पुलवामा में हमला होता है.हमारे नवजवान जो शहीद हो जाते हैं जब फिर चुनाव आता है त मोदी जी प्रोपगेंडा करवाते हैं लोग लोगों को केवल लड़वाने का काम किया है. हिंदू मुसलमान कराने का काम किया है. शहीद जो हुए जो किन के वजह से हुए यह सब मोदी जी की वजह से हुए.

 माफियाओ की पार्टी वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि कौन माफिया है कौन क्या है समय आ गया है ना अब बताएंगे बिहार की जो लाखो करोड़ जनता है जो बताएगी कि किसकी पार्टी है. इसीलिए जहां-जहां वह डुगडुगी लेकर घूम रहे हैं जनता नकार रही है विरोध हो रहा है कई जगह पर उनका विरोध भी हो रहा है जहां-जहां जा रहे हैं.

 तेज प्रताप ने कहा कि कौन आंसू बहाता है और कौन पैर पड़कर भीख मांगता है वह तो जनता जानती है. इस बार मीसा दीदी की जीत तय है बहरूपिया लोग सतर्क हो जाएं मीसा दीदी आ गई हैं और तेज प्रताप यादव आ गया है दो मिनट में सुधार देंगे 

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp