भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार (लालू यादव) में भी यह त्योहार उत्साहपूर्वक मनाया गया. लालू के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने बहनों से राखी बंधवाई. तेज प्रताप अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के घर पहुंचे और अपनी बहनों से राखी बंधवाई और उनका आशीर्वाद लिया. बहन अनुष्का राव, चंदा यादव से राखी बंधवाई. फोटो में तेजप्रताप अपनी बहनों के साथ दिख रहे हैं. वो पहले राखी बंधवाते हैं फिर उनसे आशीर्वाद लेते हैं.
फोटो शेयर करते हुए तेजप्रताप ने लिखा है कि आज भाई बहन का अटूट, पावन, पवित्र प्रेम के पर्व रक्षा बंधन पर मैंने बहनों से गुड़गांव आकर राखी बंधवाई. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पटना स्थित अपने आवास पर एमएलसी और विस्कोमान के चेयरमैन सुनील सिंह को राखी बांधी.
तेजस्वी यादव पिता लालू यादव के साथ मुंबई में I.N.D.I.A की बैठक में गए हुए हैं. उनकी बहन रोहिणी ने राखी पर उन्हें याद कर भावुक पोस्ट लिखा है. एक-दूजे को हैं जान से प्यारे बहन-भाई के हैं ऐसे रिश्ते न्यारे.. इस रक्षाबंधन हमारी यही मांग है हर बहना का बने अभिमान तू बिहार में कर ऐसा भाई काम तू... इसके साथ ही रोहिणी ने तेजस्वी की फोटो भी शेयर की है. इसमें वो उनके साथ वीडियो कॉल पर बात करते दिख रही हैं.