Patna : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निष्कासित बड़े पुत्र और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव सोमवार को मनेर पहुंचे। यहां उन्होंने समर्थकों के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान तेजप्रताप ने मनेर के राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा और उन्हें 'बैलवा' कहकर संबोधित किया।
तेजप्रताप यादव ने कहा- बैलवा जो बेलगाम घूम रहा है, उसे नाथने का काम कीजिए। उन्होंने आरोप लगाया कि, बैलवा ने ही मुझे संगठन से बाहर करवाया है। लेकिन याद रखिए, जो जनता के दिल में डेरा बना लेता है, वहीं बिहार की जनता के दिल में राज करता है। तेजप्रताप यादव बेरोजगारी और पलायन का मुद्दा उठाया। कहा कि, मनेर के क्रिकेट ग्राउंड को विकसित किया जाएगा। युवाओं को रोजगार देने के लिए यहां नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। ताकि, उन्हें बाहर न जाना पड़े। तेजप्रताप के इस बयान से मनेर की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि, आने वाले दिनों में राजद के भीतर मनेर सीट को लेकर खींचतान और तेज हो सकती है।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-ke-in-zilon-mein-tez-baarish-ka-sambhavna-agle-7-din-tak-bhayankar-baarish-orange-alert-jaari-408745