वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेता अपनी पार्टी और प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं। इस विधानसभा चुनाव में बिहार के कई जगहों पर प्रत्याशियों का विरोध भी आमजन के द्वारा देखा गया है। इधर वैशाली में राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर बुधवार को राजद कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। इस दौरान राजद समर्थकों ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद का नारा लगाते हुए तेज प्रताप की गाड़ी पर ईंट पत्थर फेंके और उन्हें खदेड़ दिया। लोगों का आक्रोश देख तेज प्रताप यादव ने मौके से निकलने में ही अपनी भलाई समझी और निकल गए।
यह भी पढ़ें - बिहार को उपनिवेश बनाना चाहते हैं मोदी-शाह, तेजस्वी ने कहा 'बिहार की जनता सिखाएगी सबक...'
मामले को लेकर जनशक्ति जनता दल के महनार प्रत्याशी जय सिंह राठौड़ ने बताया कि बीती शाम तेज प्रताप यादव हमारे समर्थन में जनसभा करने महनार क्षेत्र के हीरानंद उच्च विद्यालय प्रांगण पहुंचे थे। देर शाम हो जाने की वजह से उनका हेलिकॉप्टर उन्हें जनसभा स्थल पर छोड़ने के बाद वापस हो गया और फिर यहां से पटना के लिए वे सड़क मार्ग से निकले। जनसभा को संबोधित करने के बाद जब वे महुआ के लिए निकले थे इसी दौरान राजद समर्थक कुछ युवकों ने उनके काफिले को घेर लिया और राजद तथा तेजस्वी यादव के समर्थन में नारेबाजी करते हुए काफिले पर ईंट पत्थर भी फेंके।
जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी जय सिंह राठौड़ ने कहा कि राजद के प्रत्याशी ने मोटी रकम दे कर टिकट खरीदा है और अब चुनाव में भी खर्च कर रहे हैं लेकिन उन्हें यह समझ आ चुका है कि जनता उन्हें वोट नहीं देने वाली है तो अब उन्होंने इस तरह की साजिश शुरू कर दी है। बीती शाम राजद के कार्यकर्ताओं ने हमारे नेता तेज प्रताप यादव पर हमला किया। राजद एक बार फिर से बिहार में जंगलराज स्थापित करना चाहती है लकिन ऐसा नहीं होगा। बिहार की जनता सबकुछ जान और समझ चुकी है और इस बार एक बार फिर से बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाने वाली है। महनार प्रत्याशी जय सिंह राठौड़ ने प्रशासन से मामले की छानबीन कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा सुरक्षा मुहैया करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें - चुनावी समर में मौसम नहीं दे रहा साथ, राहुल गांधी सड़क मार्ग से गए नालंदा...