पटना: बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत और महागठबंधन की करारी हार हो गई जिसके बाद एक बार फिर नीतीश सरकार के गठन की तैयारी शुरू हो गई है। इधर महागठबंधन और राजद की करारी हार के बाद अब लालू परिवार भी टूटने लगा है। इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भाजपा की तरफ अपना झुकाव दिखाया है। तेज प्रताप ने चुनाव परिणाम के दिन भी गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की थी और अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का सबसे बड़ा नेता बताया है। तेज प्रताप यादव ने NDA को अपना नैतिक समर्थन देने की घोषणा की है। उन्होंने नीतीश कुमार को अगली सरकार के गठन के लिए शुभकामनाएं दी है।
रोहिणी को लेकर बड़ा निर्णय
तेज प्रताप यादव अपनी बहन रोहिणी आचार्य प्रकरण को लेकर भी दुखी हैं और पूरे प्रकरण को दुखद बताया। तेज प्रताप यादव ने की पार्टी जनशक्ति जनता दल ने इस मामले में एक बैठक भी की और बैठक में रोहिणी आचार्य को संरक्षक बनाने का निर्णय लिया है। जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम यादव ने मीडिया को जानकारी दी कि पार्टी की कोर कमेटी की बैठक की गई। बैठक में एक तरफ NDA को नैतिक समर्थन देने की घोषणा की गई तो दूसरी तरफ जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहिणी आचार्य से बात कर उन्हें संरक्षक की जिम्मेदारी संभालने का आग्रह करेंग।
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले भी तेज प्रताप यादव राजद पर इशारों इशारों में तंज कसते रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी को लेकर खुल कर कई बार बयानबाजी की थी। वे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने की बात पर अक्सर कहते दिखते थे कि किसी के कहने से कुछ नहीं होता है बल्कि यह जनता के हाथ में है।