पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से बाहर निकाले जाने के बाद से लगातार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने पहले टीम तेज प्रताप बनाई और फिर जनशक्ति जनता दल नाम से पार्टी भी निबंधित करवा लिया। तेज प्रताप यादव अपने दल से बिहार की कई सीटों पर उम्मीदवार उतार रहे हैं तो खुद भी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में जुटे हैं।
तेज प्रताप यादव ने पहले ही महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी और अब सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि वे सिर्फ महुआ नहीं बल्कि दो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेज प्रताप यादव महुआ के साथ ही मोहिउद्दीनगर विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि उन्होंने दूसरी सीट से भी नाजिर रसीद कटवा लिया है। इसकी पुष्टि संबंधित कार्यालय के एक अधिकारी ने भी की है।
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी से 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जिसमें एक नाम उनका भी है साथ ही उन्होंने मोहिउद्दनगर सीट से भी मंजू कुमारी उर्फ सुरभि यादव का नाम उम्मीदवार के रूप में घोषित किया है। अब देखने वाली बात है कि तेज प्रताप यादव एक सीट से चुनाव लड़ते हैं या दो सीट से और अगर दूसरी सीट पर भी अपना नामांकन कराते हैं तो जिस उम्मीदवार के नाम की घोषणा की उसका क्या रिएक्शन होता है।