पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ राजद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीमार और कमजोर मुख्यमंत्री बताने के साथ ही बिहार में विकास नहीं होने और पलायन में बढ़ोतरी का आरोप लगा रही है तो दूसरी एनडीए के विपक्ष के सवालों के लिए जिम्मेवार भी विपक्ष को ही बता रहे हैं। एक बार फिर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आम जनता से अपील की कि इस विधानसभा चुनाव में अगर भाजपा जदयू के लोग वोट मांगने आयें तो उनसे दस सवाल जरुर करिए। तेजस्वी ने इन सवालों के साथ दावा किया कि भाजपा-जदयू वाले इन सवालों का जवाब नहीं दे पाएंगे। तेजस्वी के सोशल मीडिया पर पोस्ट के कुछ देर बाद ही भाजपा जदयू ने जबरदस्त पलटवार किया और तेजस्वी के सवालों के लिए लालू-राबड़ी को ही जिम्मेदार ठहरा दिया।
तेजस्वी के दस सवाल:
तेजस्वी ने पूछे एनडीए से 10 सवाल
तेजस्वी यादव के इन सवालों पर अब जदयू भाजपा ने एक स्वर में पलटवार किया है और इसके लिए लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के कार्यकाल को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा जदयू ने एक एक कर तेजस्वी के सवालों का जवाब दिया है। भाजपा जदयू ने सभी सवालों के अपने जवाब में राजद और लालू-राबड़ी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और बताया कि उनके शासनकाल में ही बिहार में भ्रष्टाचार पनपा, अपराधी खुलेआम घूमते थे, अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलता था, उद्योग धंधे जबरन बंद कराये गए, राज्य से उद्यमियों को भागने के लिए मजबूर किया गया। भाजपा जदयू ने सीधे तौर पर तेजस्वी के सवालों के लिए उनके ही माता पिता को जिम्मेवार ठहरा दिया है।
यह भी पढ़ें - CM बनना चाहते हैं पप्पू यादव, कहा 'राहुल गांधी ही कर सकते हैं देश का असली विकास...'