Daesh NewsDarshAd

BJP सांसद प्रदीप सिंह के बयान के बहाने तेजस्वी ने CM नीतीश पर बोला हमला..

News Image

Desk- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान अररिया सांसद प्रदीप सिंह के बयान के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. सहयोगी जेडीयू के नेता भी असहज महसूस कर रहे हैं वहीं राजद और कांग्रेस जैसी पार्टी के नेता हमलावर हैं.

 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की यात्रा, अररिया सांसद के बयान को लेकर उन पर जोरदार हमला बोला है,साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कड़ी चेतावनी भी दी है।

 तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी नेता नफरत फैलाकर दंगा करवाना चाहते हैं।तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वो गांधी जी की बात करते हैं लेकिन गोडसे के वारिसों को पाल रहे हैं।

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है, वो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह की यात्रा और अररिया के बीजेपी सांसद की भड़काऊ भाषा इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह कर रहे हैं, उससे साफ है कि वो दंगा करवाना चाहते हैं। तेजस्वी ने कहा कि RJD हमेशा से सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की बात करती रही है।

तेजस्वी ने कहा कि सीमांचल का इलाका पिछड़ा है, वहां गरीबी है, वहां पर अल्पसंख्यक भाइयों की आबादी है। वो उस इलाके में गरीबी की बात, बेरोजगारी की बात करने नहीं गए हैं। एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाने का कैसे काम किया जाए। हिंदू-मुसलमान को किस तरह से लड़ाया जाए। इसका प्रयास करने गए हैं। उन्होंने कहा कि अररिया में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, उसका वो विरोध करते हैं। उन्होंने कहा, 'अगर कोई मुसलमान भाइयों के प्रति बुरी नजर देखने का काम करेगा तो राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी यादव चुप बैठने वाला नहीं है। ईंट से ईंट बजा देंगे।'

तेजस्वी ने कहा, 'हमारे देश की खूबसूरती है। देश को आजाद कराने के लिए हिंदू हो, मुसलमान हो, सिख हो, ईसाई हो सबने कुर्बानी भी दी है, देश की आजादी में सभी लोगों का योगदान है।' उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों से अपील है कि वो नफरत की बात न करें।

राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि बिहार में पढ़ाई, दवाई, कमाई, सच्चाई की बात होनी चाहिए। लेकिन नीतीश कुमार अगर बिहार में कुछ हो रहा है तो यह आपका दिया हुआ है। जो सांप्रदायिक शक्तियां चौक-चौराहों पर तांडव कर रही हैं। दंगा भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। यह नीतीश कुमार की देन है। गांधी जी के विचार को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।

नीतीश कुमार दंगाइयों को Y श्रेणी की सुरक्षा दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार जी अगर बिहार में कोई अनहोनी घटना होती है, कुछ भी होता है, दंगा-फसाद होता है, जो BJP और RSS के लोग करने का प्रयास कर रहे हैं, उसका बिहार में एक ही जिम्मेदार होगा, वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे।'

Darsh-ad

Scan and join

Description of image