Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी ने 42 आपराधिक घटनाओं की लिस्ट जारी कर नीतीश सरकार पर बोला हमला..

Tejashwi attacked Nitish government by releasing a list of 4

Patna- बिहार में हो रही है अपराधी घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतिश सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया 42 घटनाओ की चर्चा करते हुए लिखा है कि बिहार में अपराधियों की बहार है। शासन-प्रशासन रिश्वतखोरी, लूट और भ्रष्टाचार में मस्त और व्यस्त तथा सत्ता संरक्षित अपराधी लूट, दुष्कर्म व निर्दोष लोगों की हत्या करने में मदमस्त है। विगत चंद दिनों की चंद आपराधिक घटनाएं:-


1. बेतिया में JDU नेता की सिर में गोली मारकर हत्या

2. मुजफ्फरपुर में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या

3. छपरा में अपहरण के बाद युवक की हत्या

4. भागलपुर में महिला की हत्या

5. गया में महिला की हत्या

6. कैमूर में युवती की हत्या

7. अररिया में कारोबारी की गोली मारकर हत्या

8. पटना सिटी में ई-रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या

9. कटिहार में घर में घुसकर रेप पीड़िता की गोली मारकर हत्या! कोर्ट फैसले से पहले बदमाशों ने ली जान

10. बेतिया में पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या

11. मोतिहारी में युवक की हत्या

12. सहरसा में पत्नी के सामने पति की गोली मारकर हत्या

13. बेगूसराय में युवक को मारी गोली

14. नवादा में एक व्यक्ति की हत्या

15. सुपौल में महिला की हत्या

16. खगड़िया में गोली मारकर युवक हत्या

17. सहरसा में गोली मारकर युवक की हत्या

18. पूर्णिया में नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन की गोली मारकर हत्या

19. कैमूर में युवक को हत्या।

20. मुंगेर में पोल में बांधकर पीट-पीटकर युवक की निर्मम हत्या

21. भोजपुर में बैंक ऑफ इंडिया में लाखों की लूट

22. पटना में PNB बैंक में दिनदहाड़े 21 लाख की लूटपाट

23. गया में बदमाश ताला तोड़कर 10 लाख ले भागे

24. कमला गंगा इंटरसिटी में डकैती, कई यात्रियों से लूटपाट

25. बाढ़ के स्वर्ण व्यवसायी से 3 लाख की लूट

26. पूर्णिया : फाइनेंस कर्मी से लूट

27. गया में दिनदहाड़े 14 लाख की लूट

28. पटना के बाढ़ में बर्तन दुकान में लाखों की लूट

29. बेगूसराय में 2 युवतियों के साथ गैंगरेप

30. सीतामढ़ी में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म

31. नवादा में महिला के साथ शारीरिक शोषण

32. शेखपुरा में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म

33. बक्सर में मुखिया के भाई पर हमला

34. मधुबनी में मुखिया पति की गाड़ी पर फायरिंग

35. बेगूसराय- पुलिस टीम पर हमला, SI समेत 3 जवान बुरी तरह जख्मी

36. सुपौल में खनन विभाग की टीम पर हमला

37. गोपालगंज में 8 करोड़ का चरस मिला

38. बक्सर में चिकित्सा प्रभारी के साथ की मारपीट

39. नरकटियागंज में भारी मात्रा में गांजा मिला

40. बेतिया में चाकूबाजी में दो युवक घायल

41. खगड़िया में सैंकड़ों जिंदा कारतूस मिले

42. बेगूसराय में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp