Join Us On WhatsApp
BISTRO57

CBI टीम पर हमले के बहाने तेजस्वी ने PM मोदी को जंगल राज की याद दिलाई...

Tejashwi attacked PM Modi on the pretext of attack on CBI te

Patna- बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीट पेपर धांधली के बहाने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी लगातार निशाना साथ रहे हैं.
बिहार के नवादा में जांच करने के लिए आई सीबीआई टीम पर स्थानीय लोगों द्वारा किए गए हमले के बहाने तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.
सोशल मीडिया पर सीबीआई पर हमले का वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा है.
प्रधानमंत्री जी, आपके पावन सानिध्य में बिहार में  व्याप्त जंगलराज का नज़ारा देखिए। नवादा में #UGC-#NET पेपर धांधली की जाँच करने पहुँची #CBI की टीम पर हमला! पेपर लीक आपकी सरकार में, CBI पर हमला आपकी सरकार में। और जंगलराज किसी ओर का?

 बताते चलें की नीट पेपर धांधली मामले की जांच केंद्र सरकार ने सीबीआई को दी है और इस नीट परीक्षा में बिहार में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है जिसकी जांच करने सीबीआई की टीम आई हुई है. सीबीआई की टीम  रविवार को नवादा जिले में गई थी और वहां कुछ लोगों को हिरासत में ली थी जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ ने फर्जी  सीबीआई अधिकारी होने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया था, स्थानीय पुलिस की मदद से सीबीआई टीम को सुरक्षित बाहर निकाला जा सकता था

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp