बिहार विधानसभा में अवध बिहारी चौधरी को हटाने को लेकर वोटिंग हुई. सत्ता पक्ष की ओर से 125 मत मिले तो वहीं विपक्ष की ओर से 112 मिले. जिसके बाद अवध बिहारी चौरी अपने पद से हट गए. इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रख दिया. फिर पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सदन के अंदर भाषण दिया. इस दौरान तेजस्वी यादव खूब गरजे. तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी पर हमला करते हुए कहा कि, आपकी ऑरिजिनल मां आरजेडी है. विजय सिन्हा ने इतिहास रच दिया है. एक ही टर्म में नेता विरोधी दल, स्पीकर और डिप्टी सीएम भी बन गए हैं. इसके लिए आपको बधाई देना चाहते हैं. हम मुख्यमंत्रीजी की इज्जत करते आए हैं, करते रहेंगे. हम इनके नेतृत्व में काम कर चुके हैं.
सीएम नीतीश पर पूरी तरह दिखे हमलावर
इसके बाद तेजस्वी यादव सीएम नीतीश पर हमलावर दिखें. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार ने हमें पहले भी आशीर्वाद दिया था कि अब यही आगे बढ़ेगा. हम मानते हैं कि हम वनवास नहीं आए हैं. नीतीश जी ने हमें कहा था कि बीजेपी वाला ईडी-सीबीआई लगाकर फंसाने का काम करते हैं. आखिर क्या ऐसा हुआ कि आपको ये निर्णय लेना पड़ा. आपने बोला था कि हमने एनडीए को इसलिए छोड़ा था क्योंकि हमारी पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया था. आपने कहा था कि हम लोगों का एक ही लक्ष्य है कि देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट करना है. आगे कहा कि, तेजस्वी ने कहा कि क्या कारण है, कभी इधर-कभी उधर है. आपने ही कहा था कि आपके बाप से पैसा लाएगा जो रोजगार देगा. हमने वादा किया था कि खाली पड़े हुए पदों को भरेंगे. जो खाली पद पड़े थे, हमारी गठबंधन सरकार ने भरने का काम किया. जब बीजेपी को आप धोखा देना चाह रहे थे. हम आपके साथ नहीं आना चाहते हैं, लेकिन देशभर के नेताओं का दबाव है कि एक बार 2024 के चुनाव में एकजुट हो जाएं मोदी जी हराने का काम करें.
क्या मोदी जी गारंटी लेंगे ?
तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी की पगड़ी को लेकर कहा कि, उन्हें हमारे चाचा ने सलाह दी होगी कि पगड़ी उतार लें. सम्राट चौधरी के पिता हमारे दल में रहे हैं, उन्होंने नीतीश जी के बारे में क्या कहा है, वो हम बताना नहीं चाहते हैं. बिहार के बच्चों से पूछ लो कि वो क्या-क्या शब्द का इस्तेमाल करेंगे वो हम नहीं बोल सकते हैं. उन्होंने कहा कि, मोदी जी गारंटी लेंगे क्या नीतीश जी नहीं पलटेंगे. आपको मुझे बता देना चाहिए था कि आप हमें छोड़कर जाने जा रहे हैं. 2020 में हमने महागठबंधन बनाया था, लेकिन हमारे गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है. हम अकेले दम पर मोदी जी को बिहार में रोकेंगे.