पटना: बिहार चुनाव में महागठबंधन में सीएम फेस घोषित होने के बाद अब तेजस्वी ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। शुक्रवार को ताबड़तोड़ 5 चुनावी सभाएं करने के बाद तेजस्वी आज दिवंगत पूर्व मंत्री रामविलास पासवान के गृह जिला में मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे। तेजस्वी शनिवार को खगड़िया के तीन अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा करेंगे। तेजस्वी के साथ इस दौरान पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।
तेजस्वी पटना से हेलिकॉप्टर से निकलने के बाद सबसे पहले गोगरी में भगवान हाई स्कूल के मैदान में लैंड करेंगे और फिर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद तेजस्वी यादव खगड़िया के संसारपुर खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद फिर अलौली खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। खगड़िया में ताबड़तोड़ तीन जनसभाएं करने के बाद तेजस्वी ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर पहुंचेंगे जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह भी आज मुंगेर और खगड़िया में चुनावी सभा करेंगे।