Join Us On WhatsApp

तेजस्वी ने BJP के घोषणा पत्र पर पूछा - इसमें बिहार के लिए क्या है ?

tejashwi on bjpmanifesto

बिहार के पूर्व डिप्टी CM और RJD नेता तेजस्वी यादव ने BJP द्वारा जारी घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए बड़ा हमला बोला है. दरअसल, शनिवार को BJP ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है और जिसे मोदी की गारंटी भी बताया जा रहा है. BJP ने अपने संकल्प पत्र में अगले पांच साल तक मुफ्त राशन, पानी और गैस कनेक्शन का जिक्र किया है. आयुष्मान भारत से पांच लाख रूपए तक मुफ्त इलाज जारी रहेगा. मध्यम वर्ग परिवारों के लिए पक्का घर, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार समेत कई योजनाओं का जिक्र है, जिसपर तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है. 

बिहार के लिए क्या ? 


तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि BJP के घोषणा पत्र में बिहार के लिए क्या है ? उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो में 60 फीसदी युवाओं के लिए कोई जिक्र नहीं है. 80 फीसदी किसान हैं, उनके बारे में कोई जिक्र नहीं है. कितनी नौकरी देंगे, कितनी नहीं देंगे, रोजगार और नौकरी की कोई चर्चा नहीं है. बिहार जैसे गरीब प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नहीं है. सिर्फ इधर-उधर की बातें हैं. 

तेजस्वी ने सवाल पूछते हुए कहा कि मैं पूछता हूं कि BJP के मेनिफेस्टो में बिहार के लिए क्या है. बिहार की जनता के लिए क्या है. न स्पेशल पैकेज और न ही बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा देने का जिक्र किया गया, महंगाई कैसे खत्म करेंगे, गरीबी को कैसे खत्म करेंगे. इसके बारे में कोई जिक्र नहीं है. खैर BJP के लोगों ने 10 सालों में क्या-क्या कहा और क्या किया, ये सबको पता है. 

5 सालों तक मुफ्त राशन की स्कीम बढाए जाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि फ़ूड सिक्यूरिटी बिल कांग्रेस के जमाने से है. इसमें नया क्या है ? केवल नाम बदला है, स्कीम का नाम बदल देते हैं. बिहार जैसे राज्य पर भार डाल देना है. पहले केंद्र सरकार की योजनाओं में राज्य सरकारों को 10 फीसदी देना पड़ता था. अब 50 फीसदी देना पड़ रहा है. ये बात तो कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कह चुके हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp