पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा में महज कुछ ही दिन बचे हैं और इससे पहले महागठबंधन के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमलावर हैं। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार की शिक्षा विभाग पर जोरदार हमला किया और सरकार से सवाल किये। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि राजधानी पटना में स्थित पटना विश्वविद्यालय में पिछले 20 वर्षों में 56 वोकेशनल कोर्स बंद हो गए और इसके लिए उन्होंने बिहार की सरकार को जिम्मेदार बताया है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि '𝟐𝟎 साल पहले पटना यूनिवर्सिटी में 𝟕𝟎 वोकेशनल कोर्स चलते थे। नीतीश-मोदी 𝐍𝐃𝐀 सरकार के चलते इन 𝟐𝟎 वर्ष में 𝟓𝟔 कोर्स बंद हो गए। हे मंगलराज वाले! छात्र-युवा विरोधी डबल इंजन पर सवार शिक्षा के दुश्मनों, क्या आप जानते है किन कारणों से ये वोकेशनल कोर्स बंद हुए है? नहीं जानते तो जानिए… नियमित शिक्षकों की कमी, लैब और लाइब्रेरी की कमी, पुस्तकों की अनुपलब्धता, लाइब्रेरियन की कमी, सुविधाओं की कमी, मंहगी फीस, प्लेसमेंट की कमी, प्लेसमेंट सेल की कोई व्यवस्था नहीं, जगह की कमी तथा सरकारी अनुदान की कमी सहित अनेक कारणों की वजह से 𝟏𝟎𝟖 वर्ष पुरानी पटना यूनिवर्सिटी को बीजेपी-नीतीश सरकार ने बर्बाद कर दिया है। इन लोगों ने युवाओं को नौकरी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बजाय नफ़रत, झूठ, हिंसा, हिंदू-मुस्लिम और जुमलेबाजी वाला संघी ट्यूशन देना शुरू किया है तब से शिक्षा व्यवस्था और नौकरी-रोजगार चौपट है। साथियों, दो पीढ़ियों को बर्बाद करने वाली इस भ्रष्ट एनडीए सरकार को हटा कर बिहार को नई सोच, नए विज़न और नई दृष्टि वाली गतिशील, प्रगतिशील और जीवंत युवा सरकार चाहिए।'