CHAPRA- चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तेजस्वी यादव अपनी दीदी रोहिणी आचार्य के लिए वोट किया अपील करने छपरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सारण लोकसभा क्षेत्र में लालू प्रसाद यादव द्वारा किए गए कार्य की जानकारी दी और वर्तमान सांसद के साथ ही भाजपा पर निशाना साधा.
छपरा पहुंचे तेजश्वी प्रसाद यादव ने पांचवे चरण के मतदान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए जमकर बरसे । उन्होंने कहा की मोदी जी लगातार बिहार में दौरा कर रहे लेकिन बिहार के लिए उन्होंने क्या किया है केवल झूठ बोलने का कार्य किया है। बोले थे युवाओं को रोजगार देंगे क्या हुआ, काला धन वापस लाएंगे क्या आया क्या।किसानों का कर्ज माफ होगा। महंगाई कम होगा लेकिन कुछ नही होगा।
राजीव प्रताप रूढ़ी पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सारण में जो कार्य दिख रहा है वो विकास मेरे पिता जी का किया हुआ है या मेरा किया हुआ है। लेकिन वो बताए दस सालो में उन्होंने क्या किया है। जांच कर लीजिए। इस लिए रोहणी आचार्य को जनता जनार्दान वोट करे जिससे बिहार सारण का विकास होगा। तेजस्वी के साथ सांसद मनोज झा समेत पार्टी के कई नेता भी साथ रहे.
छपरा से प्रभास रंजन की रिपोर्ट