पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। एक तरफ नेता महिलाओं को स्वरोजगार के, सामाजिक पेंशन, छात्रों की शिक्षा, किसानों की आय समेत विभिन्न मुद्दों पर बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ युवाओं के लिए नौकरी के अवसर बढ़ाने की। NDA ने बिहार चुनाव को देखते हुए तय लक्ष्य से अधिक नौकरी और रोजगार देने का दावा करते हुए अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ नौकरी और रोजगार के वादे कर रहा है तो दूसरी तरफ तेजस्वी ने हर घर सरकारी नौकरी का वादा किया है।
इसी कड़ी में शनिवार की अहले सुबह तेजस्वी मोइन उल हक स्टेडियम पहुंचे जहां उन्होंने बल्ला भी चलाया तो दूसरी तरफ युवाओं के साथ संवाद किया। संवाद के दौरान तेजस्वी ने युवाओं से कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम लोग नए पद सृजित करेंगे और फिर वेकैंसी निकालेंगे इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार में पहले BPSC की परीक्षा नहीं होती थी लेकिन जब 17 महीने के लिए मैं सत्ता में आया तो 5 लाख युवाओं को नौकरी दी। तेजस्वी ने युवाओं के बीच पहुंच कर एक बार फिर वादा किया कि हमारी सरकार आएगी तो हम हर घर सरकारी नौकरी देंगे।
यह भी पढ़ें - उप राष्ट्रपति आज आयेंगे बिहार, सिताब दियारा में लोकनायक जयप्रकाश को अर्पित करेंगे पुष्पांजलि
इस दौरान युवाओं ने भी अपनी बातें रखी जिसे तेजस्वी ने सुना और सरकार बनने पर पूरा करने का वादा किया। युवाओं ने तेजस्वी से मांग की कि वेकैंसी चाहे जब निकले लेकिन हर वर्ष परीक्षा का कैलेंडर जारी किया जाना चाहिए। वहीं युवाओं ने तेजस्वी यादव से संविदाकर्मियों के स्थायीकरण की भी मांग। तेजस्वी ने युवाओं को कहा कि बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी और पलायन है। हमसे पहले इस मुद्दे पर कोई बात भी नहीं करता था। हमने शुरू किया और आगे हमारी सरकार बनेगी तो हम पूरा भी करेंगे।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव को लेकर NDA - महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर हो गई बात, मिल रही हैं इतनी सीटें, आज हो सकती है घोषणा...