पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने एक तरफ सत्ता परिवर्तन का दावा किया तो दूसरी तरफ NDA और चुनाव आयोग पर जम कर हमले भी किये। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है और इसके लिए हमने कुल 171 रैलियां की। कोई भी ऐसा जिला नहीं बचा जहाँ हम नहीं गए।
हमने हर जगह लोगों का मूड देखा वह बदलाव का रहा। हर जाति हर वर्ग हर धर्म के लोग बढ़चढ़ कर पहले चरण में मतदान किया और एक बात ही सुनने को मिली कि 20 साल की पुरानी सरकार हटानी है। क्योंकि इस 20 सालों में सबसे अधिक गरीबी, पलायन, बेरोजगारी, शिक्षा-स्वास्थ्य की बदहाली ही मिली। 20 सालों में NDA ने बिहार को अंतिम पायदान में पहुंचा दिया। अगर NDA की डबल इंजन सरकार चाहती तो 20 साल में पहले पायदान पर पहुंचा सकती थी। अभी बिहार के लोगों को पढाई दवाई कमाई के लिए बाहर जाना पड़ता है। अब बिहार के लोग सारी सुविधाएँ बिहार में चाहते हैं और अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं।
तेजस्वी ने कहा कि मेरा कहना है कि हमने जो 171 रैलियां की उसमें एक सुर में बदलाव की आवाज आ रही थी। लोगों ने इसी आधार पर पहले चरण में वोट भी किया। इस बार बिहार के लोग इतिहास रचने जा रहे हैं और इस बार नौकरी वाली सरकार लाने जा रहे हैं। लोग कलमराज लाने जा रहे हैं। अब बिहार केवल सुर्ख़ियों में नहीं रहेगा बल्कि अब सफलताओं में गिना जायेगा। बिहार सबसे विकसित राज्य बनेगा, 20 सालों में केवल सुर्ख़ियों में रहा है, सफलताओं में कहीं नहीं रहा। आप NDA के नेता, मुख्यमंत्री सबसे पूछा कि बीएस एक काम बता दीजिये जिसमें बिहार नंबर 1 रहा हो लेकिन किसी के पास कोई जवाब नहीं था।
यह भी पढ़ें - लैंड फॉर जॉब मामले में आया बड़ा अपडेट, लालू-राबड़ी तेजस्वी के विरुद्ध...
तेजस्वी ने कहा कि 14 तारीख के बाद बिहार सबसे विकसित राज्यों में गिना जायेगा जहाँ उद्योग धंधे और रोजगार लगेंगे। दवाई, पढाई, कमाई और सिंचाई की अच्छी व्यवस्था होगी। आईटी हब, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनेगा, बिहार के लोगों को कमाने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। तेजस्वी ने चुनाव आयोग से भी कुछ सवाल किया कि समस्तीपुर में VVPAT की पर्चियां बाहर कैसे फेंकी गई। हमारे आवाज उठाने के बाद कई लोग सस्पेंड भी हुए। अब सत्ता में बैठे लोग डरे हुए हैं। देश के गृह मंत्री को कोई काम नहीं है। कई दिनों से पटना में हैं, अधिकारियों को बुला कर निर्देश दे रहे हैं। उन्हें अपने रेंज का देखना है कि किन व्यक्तियों को डिस्टर्ब करना है, किसे उठाना है।
तेजस्वी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि CM हाउस से भी बड़े अधिकारियों को फोन किया जा रहा है। अब इनकी यह बौखलाहट बता रही है कि इनकी सरकार जाने वाली है। तेजस्वी ने कहा कि हमें उन्हीं अधिकारियों से सूचना मिली है जिन्हें निर्देश दिया गया है तो हम अधिकारियों से भी कहना चाहते हैं कि हमारी पैनी नजर बनी हुई है, जनता भी देख रही है। न्यायपूर्ण काम कीजिये अन्यथा जनता कड़ा जवाब दिया जायेगा। तेजस्वी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के चार दिन बाद भी आंकड़े नहीं जारी किये गए कि कितने पुरुष और महिलाओं ने मतदान किया। पहले मैन्युअल काम होता था फिर भी वोटिंग के दिन ही आंकड़ा जारी कर दिया जाता था और इस बार तो टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है फिर भी चार दिनों में पता नहीं चल पा रहा है कि कितने पुरुष और महिलाओं ने मतदान किया।
तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह और मोदी जी के राज में चुनाव आयोग ठप हो गया है। पहले सारे आंकडे पहले दिन ही जारी कर दिए जाते थे लेकिन इस बार मीडिया को भी आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी गई। भाजपा जितना भी पाप करेगी उस सब पर चुनाव आयोग पर्दा डालेगी। चुनाव आयोग मर चुका है। यह साधारण बात है, विदेशों में भी देश का नाम बदनाम किया जा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि हम चुनाव आयोग से कहना चाहते हैं कि जल्द से जल्द आंकड़े दे दीजिये। इस रफ्तार से दूसरे चरण के मतदान का तो कोई आंकड़ा भी जारी नहीं किया जायेगा। कई जगहों पर स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी भी बंद पाया जा रहा है। हमलोग इसकी शिकायत भी कर रहे हैं लेकिन हर जगह स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी क्यों बंद हो रहा है। चुनाव आयोग को जानकरी देना चाहिए।
यह भी पढ़ें - शराबबंदी वाले बिहार में माफियाओं ने CM के जिला में दिनदहाड़े दो लोगों को मारी गोली, कारोबार से जुड़ा है मामला...
तेजस्वी ने कहा कि आज हम आपको बताना चाहते हैं कि NDA या भाजपा शासित राज्यों से आया है जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश से 40 कम्पनी, गुजरात से 27 कंपनी, मध्य प्रदेश से 23 कंपनी, असम से 15 कंपनी, महाराष्ट्र से 25 कंपनी, छत्तीसगढ़ से 15 कंपनी, राजस्थान से 10 कंपनी, मिजोरम और हरियाणा से 8-8 कंपनी, नागालैंड से 15 कंपनी, मेघालय से 7 कंपनी, गोवा से 6 कंपनी, त्रिपुरा से 5 कंपनी, उत्तराखंड से 4 कंपनी जवान यानि कुल 208 जवान बिहार मंगाए गए थे। चुनाव के दौरान निगरानी और सुरक्षा के लिए यह गंभीर सवाल है। झारखंड, पश्चिम बंगाल से क्यों नहीं मंगाए गए जबकि ये लोग बगल के राज्य हैं।
तेजस्वी ने कहा कि पुलिस और आब्जर्वर सिर्फ भाजपा और NDA शासित राज्यों से ही क्यों मंगाए गए अन्य राज्यों से क्यों नहीं बुलाये गए। 243 विधानसभा सीटों पर 68 प्रतिशत पुलिस आब्जर्वर भाजपा शासित राज्यों से मंगाए गए थे। पहले ये लोग CAPF से लगाया जाता था ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके लेकिन इस बार 68 प्रतिशत भाजपा शासित राज्यों से हैं। अमित शाह जी इसी लिए तो बिहार में डेरा जमाये हुए हैं। उनके पास कोई और काम तो है नहीं, जहाँ चुनाव है वहां सिर्फ बेईमानी वाला काम करना है। अमित शाह बिहार को उपनिवेश बनाना चाहते हैं लेकिन बिहारी होने नहीं देगा। अब जनता करारा जवाब दे रही है।
तेजस्वी ने कहा कि मोदी और शाह ने बिहार को जितना बदनाम किया है क्या वह गुजरात के बारे में ऐसा बोल सकते हैं? वे गुजरात में फैक्ट्री और उद्योग की बात करते हैं जबकि बिहार में सिर्फ नकारात्मक बातें। हमलोग भी चाहते थे कि बिहार में इतनी सभाएं कर रहे हैं तो कम स कम एक विजन तो बता देते। 11 वर्ष तो बढ़ा नहीं पाए, 20 साल में बिहार आगे बढ़ा नहीं, अब जुमलेबाजी और तरह तरह के गाने गा रहे हैं। अब प्रधानमंत्री लगता है कि पता नहीं कौन सा वेब सीरीज देख रहे हैं। प्रधानमंत्री के पास इतना फुर्सत का समय है, समझ में नहीं आ रहा है। तेजस्वी ने नौकरी बांटी, कलम बाँट रहा है उन्हें नजर नहीं आया। सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, मंगल पांडेय का भ्रष्टाचार नहीं दिखा, पीएम ने इनसे सवाल किया।
यह भी पढ़ें - 'भगवान के बाप की औकात': पप्पू यादव के बयान पर बिहार में सियासी घमासान
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री की नजर हुलास पांडेय, मनोरमा देवी, राजबल्लभयादव, अनंत सिंह पर नहीं गई, ये लोग दुर्दांत अपराधियों के साथ मंच साझा कर रहे हैं। सृजन घोटाले के आरोपी को विशेष पास बनवा कर एयरपोर्ट पर पीठ ठोका है। तेजस्वी ने कहा कि दूसरी पार्टियों में रहते हुए आप अपराधी हैं, गंगा जी में नहा लीजियेगा तो गारंटी नहीं है कि आपके पाप धुल जायेंगे लेकिन भाजपा में जाइये तो इसकी गारंटी है कि आपके सारे पाप धुल जायेंगे। 30 हजार करोड़ रूपये चुनाव में रिश्वत दी गई, चुनाव आयोग मौन है। मतदान के दिन भी खाते में रूपये जा रहे हैं फिर भी जनता इन्हें करारा जवाब दे रही है। तेजस्वी ने दिल्ली की भी चर्चा की और कहा कि वहां क्या वादा किया था एक भी अब तक पूरा नहीं हुआ।
अमित शाह ने दिल्ली में होली दिवाली पर सिलिंडर देने की घोषणा की थी वह जा कर आप लोग पूछ लो। तेजस्वी ने कहा कि इन्होने जो 10 हजार रूपये रिश्वत दी है वह एक कर्ज है, सूद समेत वसूला जायेगा। हमलोग सरकार में आ रहे हैं लिख कर रख लीजिये 14 जनवरी को महिलाओं के खाते में 30 हजार रूपये दिए जायेंगे और यह हर महीने महिलाओं के खाते में जायेंगे। विश्व में नरेंद्र मोदी ने बिहार और बिहारियों को गाली खिलाई।आजकल ऐसा लगता है कि वे तोपखाने और हथियारों वाली किताबें पढ़ रहे हैं। तेजस्वी ने एक बार फिर दोहराया कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे। हम जीविका दीदियों को 30 हजार रूपये मानदेय देंगे, समूह के लिए 2000 मानदेय देंगे, उनके कर्ज पर सूद माफ़ किया जायेगा और उनका 5 लाख रूपये का बीमा करवाएंगे।
तेजस्वी ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम लागू किये जायेंगे। नौकरी के लिए अभ्यर्थियों से फॉर्म भरने का फीस नहीं लिया जायेगा, किसानो को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी, त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों को पेंशन दिया जायेगा और उन सबको मानदेय दुगुना करेंगे। पैक्स के प्रतिनिधियों को जनप्रतिनिधि का दर्जा देंगे। तेजस्वी ने माई बहिन मान, मां, बेटी योजना की चर्चा की और कहा हमलोग फिर से आरक्षण लागू करेंगे और जरूरत के अनुसार बढ़ाया भी जायेगा। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था कोई समझौता नहीं करेंगे। चाहे अपना हो या पराया हो, अगर तेजस्वी की परछाई भी गलत करेगी तो उसे भी कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
तेजस्वी ने कहा कि आप मेरे स्वभाव को जानते हैं, हमलोग क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता नहीं करेंगे। 14 को रिजल्ट आने के बाद हमलोग 18 को शपथ लेंगे और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच में खरमास में जितने भी अपराधी हैं उन्हें सलाखों के पीछे चुन चुन कर भेजेंगे। बिहार में कोई अपराधी नहीं बचेगा, दो महीने के भीतर सभी जेल जायेंगे।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव में उड़नखटोलों के हवाले रहा आसमान, भाजपा नेताओं ने की 565 सभाएं तो CM नीतीश ने अकेले नाप दिया...