BIHAR : राजधानी पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने भक्तों की पर्ची निकाल रहे हैं. इसके साथ ही उनके कष्टों का निवारण भी कर रहे हैं. आज पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कथावाचन का तीसरा दिन है और आज तीसरे दिन आयोजन समिति के लोगों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को निमंत्रण भिजवाया था. जिसके बाद ये खबरें सामने आने लगी थी कि अब तेजस्वी यादव बाबा बागेश्वर के हनुमंत कथा में शामिल होंगे. लेकिन, अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि तेजस्वी यादव ने खुद निमंत्रण को ठुकरा दिया है. तेजस्वी यादव ने बाबा बागेश्वर के हनुमंत कथा में शामिल होने से इनकार कर दिया है.
दरअसल, तेजस्वी यादव ने खुद यह स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि, जहां जनता का भला होता है, हमलोग वहां जाते हैं. यह भी कहा कि, हमारे यहां तो बहुत सारा निमंत्रण आता रहता है. लेकिन हम जाते वहीं हैं जहां जनता का भला हो और जनता के भलाई की बात हो. इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कथा में शामिल होने से इनकार कर दिया है. बता दें कि, आज तेजस्वी यादव के साथ-साथ लालू यादव के भी कथा में शामिल होने की खबर सामने आई थी. लेकिन, तेजस्वी यादव ने खुद स्पष्ट तौर पर इनकार कर दिया है.
बता दें कि, कल बाबा बागेश्वर के कथावाचन के दूसरे दिन श्रधालुओं की अपार भीड़ जुट गई थी. गर्मी के कारण भक्तों की तबियत बिगड़ गई थी. जिसके कारण आज लगने वाले दिव्य दरबार को रद्द कर दिया गया था. वहीं, दिव्य दरबार रद्द होने से भक्तों के चेहरे पर मायूसी छा गई थी. कई भक्त ऐसे हैं, जो दूसरे राज्य से भी पर्चा निकलवाने के लिए बाबा के दरबार में पहुंचे थे. लेकिन, दिव्य दरबार रद्द होने की खबर मिलते ही भक्तों में नाराजगी छा गई थी. लेकिन, अचानक से बाबा का दिव्य दरबार सजने लगा. भक्तों को खुश करने के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर्चा निकालने के लिए पहुंचे. इस दौरान बाबा ने एक-एक कर भक्त को बुलाया और उनकी पर्ची निकाली.