Join Us On WhatsApp

चर्चे में तेजस्वी का बुल्डोजर वाला वेलकम, रात को दो बजे जुटी अपार भीड़

Tejashwi's bulldozer welcome in discussion, huge crowd gathe

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों अपनी जन विश्वास यात्रा को लेकर विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. तेजस्वी यादव की यात्रा में अपार भीड़ देखी जा रही है और जनता की ओर से तेजस्वी यादव को लेकर क्रेज खूब देखने के लिए मिल रहा है. तभी तो रात के 2 बजे भी तेजस्वी यादव के अभिनंदन के लिए सड़क पर लोगों का सैलाब उमड़ रहा है. लेकिन, तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान जेसीबी भी पहुंचा जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है. रात के दो बजे तेजस्वी यादव की यात्रा में बुल्डोजर पहुंचा, जिसकी राजनीतिक गलियारे में भी जमकर चर्चा हो रही है. 

बता दें कि, तेजस्वी यादव के फेसबुक पेज से वीडियो और फोटोस शेयर किए गए हैं, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि तेजस्वी यादव की यात्रा में बुल्डोजर भी पहुंचा है. एक वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, रात्रि 2 बजे अभी सुपौल पहुंचे हैं. रास्ते भर देर रात आप जाग कर जो इतना स्नेह, समर्थन, सहयोग, आशीर्वाद और विश्वास दे रहे है, वो मेरे ऊपर कर्ज़ है. जन विश्वास यात्रा के दौरान 4 जिलों में रोड शो बाद बिना थके, बिना रुके यहां पहुंचने में निरंतर 15 घंटे लगे. कल सुबह फिर मिलते है. शुभ रात्रि.... तो बता दें कि, यह वीडियो सुपौल जिले का है. जहां तेजस्वी यादव के स्वागत में बुल्डोजर पहुंचा था. दरअसल, बुल्डोजर से ही तेजस्वी यादव पर समर्थकों के द्वारा फूलों की बारिश की गई. इसके साथ ही उस पर आरजेडी का झंडा भी लगाया गया था.  

इस दौरान रात के 2 बजे भी लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. तेजस्वी यादव के स्वागत के लिए लोगों का उत्साह और जोश देखते बन रहा था. बता दें कि, इससे पहले हाजीपुर में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप का स्वागत जेसीबी से किया गया था. तेजस्वी के वेलकम में जेसीबी की परेड कराई गई. लाइन से दर्जनों जेसीबी लालू के दोनों लाल के स्वागत में खड़ी थी और उन पर राजद के झंडे लिए लोगों की भीड़, यही नहीं जेसीबी से फूलों की बारिश कराई गई और फिर अपने रथ से बाहर निकल कर तेजस्वी और तेज प्रताप ने जनता का अभिनंदन स्वीकार किया.

इस बीच आपको यह भी याद दिला दें कि, आगामी 3 मार्च को महागठबंधन की पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘जन विश्वास रैली’ होने जा रही है. इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी घटक दलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया जा रहा है. इसमें आने का लोगों को वे निमंत्रण भी दे रहे हैं. जिसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव भाषण देंगे. इसके अलावे इस महारैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होने वाले हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि, गांधी मैदान में लाखों की संख्या में समर्थकों का सैलाब उमड़ने वाला है. बिहार में नई सरकार के गठन के बाद यह महारैली बेहद ही खास मानी जा रही है. खैर, यह तो देखने वाली बात होगी कि आखिरकार चुनाव में जनता का कितना समर्थन तेजस्वी यादव को मिलता है.   

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp