Daesh NewsDarshAd

नीतीश के लिए तेजस्वी का सॉफ्ट कॉर्नर, क्या फिर जाएंगे RJD में,इस नेता ने इशारों में दिया बड़ा बयान

News Image

गया. बिहार के गया में पूर्व सहकारिता मंत्री सह बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने 24 फरवरी को गया के गांधी मैदान में जन विश्वास यात्रा में तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर बैठक की. इस दौरान मीडिया ने आरजेडी का खाता नहीं खुलने का सवाल किया तो पूर्व सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अभिभावक बताया तो वहीं भाजपा पर जमकर कटाक्ष किया. 

उन्होंने कहा कि जब आरजेडी का खाता नहीं खुलेगा तो भाजपा गठबंधन करने के लिए क्यों इधर से उधर चल रही है. रात-दिन विधायक को तोड़ने और जोड़ने में चल रही है. मैं चुनौती देता हूं कि जिसको भी अगर अकेले लड़ने का दम-खम है तो आ जाय ना, औकात समझ में आ जाएगा. 

जांच होने के सवाल पर सुरेंद्र यादव ने कहा कि अगर जांच हो तो पूरी कैबिनेट की जांच होनी चाहिए. पूरी कैबिनेट में सभी मंत्री की जांच होनी चाहिए. अगर मैंने स्वयं भी घोटाला किया है तो मेरी भी जांच होनी चाहिए. जो किसान विरोधी हैं उसको इस बार चुनाव के मैदान में ज्ञान हो जाएगा. नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं और अभिभावक रहेंगे. लेकिन जो गलती करेगा उसको पनिसमेंट मिलेगा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image