केंद्र सरकार ने आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती की है. मोदी सरकार ने सभी उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस के दामों में 200 रुपये की कटौती की है. वहीं उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए 400 रुपये की कटौती की गई है. इससे 33 करोड़ परिवारों को फायदा होगा. वहीं, अब इस मुद्दे पर भी सियासत तेज हो गई है. दरअसल, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है और इसके साथ ही 'इंडिया' गठबंधन को लेकर बड़ी बात कह डाली है.
दरअसल, मोदी सरकार के इस फैसले को 'इंडिया' गठबंधन का दबाव बताया और कहा कि, 'यह दबाव है. दूसरी बैठक के बाद, भाजपा ने कीमतों में 200 रुपये की कमी की है. जब सब कुछ फाइनल हो जाएगा, तब आप ताकत देखेंगे.' इसके साथ ही ट्विटर के जरिये उन्होंने लिखा कि, 'INDIA जनता की शान है INDIA में जनता की जान है. INDIA की लोकप्रियता और जनहित के मुद्दों से घबराकर 9 साल जनता को लूटने वाली मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर में कुछ कटौती की है. देखते जाइए, इनसे पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों के दाम भी कम कराएंगे. पूंजीपतियों को देश बेचने से भी बचाएंगे.'
बता दें कि, मुंबई में 'इंडिया' गठबंधन की तीसरी बैठक होने वाली है. इससे पहले ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव कल ही मुंबई के लिए रवाना हो गए. वहीं, मुंबई रवानगी से पहले पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, नरेंद्र मोदी की नरेटी (गर्दन) पर चढ़ने के लिए मुंबई जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी की नट्टी को हम लोग पकड़े हुए हैं. जल्दी नरेंद्र मोदी को हटाना है. वहीं, यह तो देखने वाली बात होगी कि आखिरकार मुंबई में होने वाली 'इंडिया' गठबंधन में क्या कुछ फाइनल होता है.